घोरावल/सोनभद्र(वीरेंद्र नाथ मिश्रा)घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में मंगलवार को धरना प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को पुलिस ने कार्यक्रम के बीच में ही वापस लौटा दिया।मंगलवार को स्थानीय तहसील क्षेत्र के निवासी राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में ग्रामीण सीएचसी अधीक्षक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में पहुंचे।जहां वे लोग धरने पर बैठ गए और अधीक्षक को यहां से हटाने की मांग करने लगे।
ग्रामीणों का कहना है कि सीएचसी में भ्रष्टाचार एवं आए दिन हो रहे विवादों के मद्देनजर सीएचसी अधीक्षक को तत्काल यहां से हटाया जाए। धरना की खबर किसी प्रकार से नगर के चौकी प्रभारी मोहम्मद अरशद को मिली तो वह पुलिस फोर्स के साथ वहां पहुंचे।चौकी प्रभारी ने धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे राजेश कुमार यादव और प्रदर्शन करने वाले लोगों से चल रहे कार्यक्रम पर एसडीएम द्वारा अनुमति का कागजात मांगा।जिसे वे लोग नहीं दिखा सके।इसके बाद जनपद में धारा 144 लागू होने और कार्यक्रम की अनुमति नहीं होने का हवाला देते हुए चौकी प्रभारी ने प्रदर्शन कारियों को सीएचसी परिसर से हटा दिया। धरना प्रदर्शन के नेतृत्वकर्ता राजेश कुमार यादव को पकड़कर चौकी ले गई जहां से थोड़ी देर बाद उसे छोड़ दिया गया।