बाल क्रीड़ा व सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन

घोरावल(वीरेंद्र नाथ मिश्रा)घोरावल शिक्षा क्षेत्र घोरावल के पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय जुड़वरिया के प्रांगण में चल रही ब्लॉक स्तरीय दो दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन मंगलवार को हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और माल्यार्पण के साथ हुआ।शिक्षा क्षेत्र घोरावल के कुल चौदह न्याय पंचायतवार प्रतियोगिता में सिरसिया ठकुराई ने 175 अंको के साथ प्रथम, जमगाँव ने 103 अंको के साथ द्वितीय एवं लहास न्याय पंचायत ने 65 अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्रतिभागियों में लम्बी कूद में लक्ष्मी देवी प्रथम रही। गोला प्रक्षेप में गीता,डिस्कस प्रक्षेप में संजू, कुश्ती में प्रतिभा और बैडमिंटन में सुमन मौर्य ने प्रथम स्थान पर नाम अंकित किया। पुरस्कार वितरण समारोह में सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी उदय चंद्र राय ने प्रथम स्थान प्रतिभागी,लक्ष्मीनारायण पटेल ने द्वितीय एवं पूर्व माध्यमिक शिक्षा संघ के महामंत्री धीरेंद्र पति त्रिपाठी ने तृतीय स्थान प्राप्तकर्ता को पुरस्कार प्रदान किया।

बताते चलें कि इसी दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक अनिल मौर्य द्वारा सोमवार को किया गया था। घोरावल ब्लाक के 14 न्याय पंचायतो के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक के लगभग 320 छात्र-छात्राओं ने इसमें प्रतिभाग किया। दो दिनो तक चले इस प्रतियोगिता में कबड्डी,खो-खो,वालीबाल,हैंडबाल दौड,पीटी,योगा,जिम्नास्टिक की प्रतियोगिताएं संपन्न हुई।इस मौके पर अध्यापक अशोक त्रिपाठी,विनोद कुमार,आनंद सिंह,अनिल सिंह,राकेश सिंह,रमेश सिंह, बृजेश सिंह,नागेंद्र मौर्य,मिथिलेश द्विवेदी,रमाकांत, बाबूराम सिंह,महेंद्र सिंह आदि शिक्षकगण और ग्रामवासी मौजूद रहे।संचालन राजेश कुमार सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी उदय चंद्र राय ने किया।

Translate »