घोरावल (वीरेंद्र नाथ मिश्रा) उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आह्वान पर मंगलवार को लेखपाल संवर्ग ने स्थानीय तहसील से सामूहिक रूप से बाइक पर सवार होकर नगर भ्रमण कर अपनी मांगों के संबंध में नारेबाजी की। तहसील अध्यक्ष योगेंद्र सिंह की अगुवाई में नगर में बाइक जुलूस निकाला गया।

तहसील अध्यक्ष ने बताया कि लेखपाल संवर्ग की प्रमुख मांगे शासन स्तर पर लंबित चली आ रही है।नगर में बाइक जुलूस निकालने के बाद सभी लेखपालों ने तहसील पहुंचकर बैठक की।

सभी ने एक साथ मोबाइल पर जुड़े सरकारी ग्रुप मे से व्हाट्सएप प्लेटफार्म से लेफ्ट ले लिया।एसीपी विसंगतो, वेतन उच्चीकरण रुपए 2800 ग्रेड पे, प्रोन्नति काडर रिव्यू , वेतन विसंगति, विशेष भत्ता स्टेशनरी भत्ता, ई डिस्ट्रिक्ट योजना के तहत भुगतान, राजस्व लेखपाल का पद नाम परिवर्तन, राजस्व उपनिरीक्षक सेवा नियमावली 2018 का प्रख्यापन, आधारभूत सुविधाएं, मंडलीय स्थानांतरण, प्रोन्नति आदि मांगों को लेकर आवाज बुलंद की। बताया कि आगामी 29 नवंबर से अनवरत धरना तथा कार्य बहिष्कार किया जाएगा। इस मौके पर मंत्री मकबूल अहमद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव,जिला मंत्री विकास यादव,अनीता चौबे,वंदना मलिक,नागेंद्र पाठक,आशीष पाठक,रंजय यादव ,बृज बिहारी मौर्य ,सरजू यादव आदि लेखपाल मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal