सरकारी बीज गोदाम दुद्धी में किसानों को बांटी गई विभिन्न प्रजातियों की बीज।

समर जायसवाल –

1 कुंतल प्रति हेक्टेयर अधिकतम दो कुंतल तक दिया जा रहा बीज।

20 kg गेहूं 707रु, 40kg गेहूं 1414, सरसों 80 रु प्रति किग्रा, मटर 80.75 रु प्रति किग्रा,तीसी 85.5 रु प्रति किग्रा की दर पर किसानों को मिल रहा।

दुद्धी। आज सरकारी बीज गोदाम दुद्धी पर किसानों में बीज वितरण किया गया।केंद्र पर WH 1105 उन्नत प्रजाति की बीज किसानों को मुहैया की जा रही है।बीज गोदाम प्रभारी सर्वेश कुमार सैनी ने बताया कि ब्लॉक क्षेत्र के सभी किसानों को एक हेक्टेयर जमीन पर 1 कुंतल , 2 हेक्टेयर पर 2 कुंतल , अधिकतम सीमा 2 हेक्टेयर तक है यानी जमीन कितनी भी हो 2 हेक्टेयर तक प्रति किसान 2 कुन्तल गेंहू मटर , सरसों ,तीसी का बीज वितरण किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि गेंहू की 20 किलो की बोरी 707 रुपये , 40 किलो की बोरी 1414 , सरसों 80 रुपये प्रति किलो , मटर 80.75 रुपये प्रति किलो , तीसी 85.5 प्रति किलो की दर से वितरण किया जा रहा है ।उन्होंने बताया कि डीबीटी के माध्यम से कृषकों के खाते में बीज मूल्य का 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा । अनुदान पाने के लिए आधार कार्ड , बैंक पासबुक और खतौनी की नकल , लेकर दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के सभी किसान बीजगोदाम दुद्धी में जाकर बीज प्राप्त कर लाभ ले लें।

Translate »