बेल्हात्थी में 75 की जांच में 80 फीसदी लोगो को चर्म रोग

खून की कमी से हुई मासूम की मौत

दो टीमो ने स्वास्थ्य शिविर लगा कि जांच

म्योरपुर सोनभद(विकास अग्रहरि/पंकज सिंह)

म्योरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत बेलहात्थी के रजनी टोला और कोडरा में एक मासूम सहित दो की मौत के बाद सोमवार को सी एच सी म्योरपुर की दो टीमो ने उपरोक्त दोनों टोलों में स्वास्थ्य शिविर लगा कर 75 लोगो की जांच की जिसमे 80 फीसदी लोगो में चर्म रोग पाया गया जबकि 5 बुखर 3 निमोनिया , 12 सर्दी खासी के मरीज पाये गए।दो दर्जन लोगों का खून का नमूना लिया गया है जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को आएगी।सी एच सी अधीक्षक डॉ फिरोज ने बताया कि जिस मासूम की मौत हुई उसमें खून की कमी थी दूसरा विजय को लकवा मार दिया था।बताया कि हालात सामान्य है लोग जंगल मे रहते है ऐसे में वातावरण और दूषित पानी के कारण लोग बीमार हो रहे है। गांव में क्लोरीन की गोली और ब्लीचिंग पावडर का वितरण किया गया है। बेल्हात्थी में मासूम सहित दो की मौत की खबर छापी थी इसके बाद डॉ फिरोज ने डॉ अतमशील ,डॉ लाल जी और स्वम गांव पहुचे और मरीजो की जांच की साथ मे अंजनी, रंजना अजीत आदि शामिल रहे।।

Translate »