पीएफ घोटाले को लेकर विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति का कार्य बहिष्कार

सोनभद्र। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने जीपीएफ, सीपीएफ व ईपीएफ की धनराशि के घोटाले को लेकर आज से 48 घंटे का कार्य बहिष्कार करते हुए अधिशासी अभियन्ता कार्यलय पर ताला लगाकर कार्य बहिष्कार किया। इस दौरान कर्मचारियो का कहना था कि पीएफ घोटाले को लेकर 14 नवम्बर को लखनऊ में जबरदस्त रैली निकाल कर अपनी मांगों को लेकर सरकार को झुकने को मजबूर किया था। जिस पर 16 नवम्बर को प्रबंधन और संघर्ष समिति के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई , जिमसें प्रबंधन ने धनराशि के बारे में स्पष्ट आदेश न करके गुमराह करने का प्रयास किया है। 18 और 19 नवम्बर को कार्य बहिष्कार करके विद्युत कर्मचारी अपनी एकता के दम पर सरकार से अपनी बात मनवाने में जरूर सफल होंगे।

सोनभद्र में आज अधीक्षण अभियंता और अधिशासी अभियंता कार्यालय पर विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के कर्मचारियों ने ताला जड़कर कार्य बहिष्कार किया। इस कार्य बहिष्कार में कर्मचारियो ने जीपीएफ, सीपीएफ और ईपीएफ के भुगतना का उत्तरदायित्व सरकार ले और उसका गजट नोटिफिकेशन जारी करने का मांग किया। इसके साथ ही घोटाले में दोषी आईएएस अधिकारियों को बर्खास्त कर उन्हें गिरफ्तार करने तथा जीपीएफ , सीपीएफ निवेश के सम्बंध में सरकार श्वेत पत्र जारी करने की मांग किया है। इस कार्य बहिष्कार में संयुक्त रूप से अधिकारियों एवं कर्मचारियो से अपील किया कि प्रबंधन तथा सरकार की हठधर्मिता से उत्पन्न स्थिति को देखते हुए दो दिन का कार्य बहिष्कार किया जा रहा है। इस कार्य बहिष्कार में जिले के कोने कोने से समस्त कर्मचारी अपने समस्त कार्य को छोड़कर सुबह 10 बजे से अधीक्षण अभियंता कार्यलय पर विरोध किया ।

पीएफ घोटाले को लेकर प्रबंधन और सरकार की हठधर्मिता के कारण बाध्य होकर दो दिन का कार्य बहिष्कार किया जा रहा है। पीएफ घोटाले को लेकर 14 नवम्बर को लखनऊ में जबरदस्त रैली निकाल कर अपनी मांगों को लेकर सरकार को झुकने को मजबूर किया था। जिस पर 16 नवम्बर को प्रबंधन और संघर्ष समिति के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई , जिमसें प्रबंधन ने धनराशि के बारे में स्पष्ट आदेश न करके गुमराह करने का प्रयास किया है।

18 और 19 नवम्बर को कार्य बहिष्कार करके विद्युत कर्मचारी अपनी एकता के दम पर सरकार से अपनी बात मनवाने में जरूर सफल होंगे। सभा मे ई. सर्वेश कुमार , ई. वीरेश कुमार , ई. रामेन्द्र पाण्डेय , ई.अभिषेक कुमार कौशल, सत्य प्रकाश , सिद्धार्थ मौर्या, रंजन कुमार शर्मा, शिवशंकर मेहता , अरविन्द कुमार सिंह , सुजीत कुमार पाठक , दिनेश कुमार पुष्पराज सिंह , अंकित श्रीवास्तव , शिवम , जितेश , विनय, संजीव , रामाश्रय यादव , विनोद , अमित कुमार , सन्दीप कुमार, दीपक , कैलाश प्रजापति , अनिता देवी , तेतरा देवी , सुनील कुमार , अम्बिकेश , धर्मेन्द्र , असरफ, कलेन्दर समेत सैकड़ो कर्मचारी उपस्थित रहे तथा सभा का संचालन सिद्धार्थ मौर्या ने किया।

Translate »