चोपन। स्थानीय वाराणसी शक्तिनगर मार्ग में करीब 5 वर्ष पूर्व बस स्टैंड और शौचालय था जो की वाराणसी शक्तिनगर रोड चौड़ीकरण के जद में आने से कार्यदायी संस्था द्वारा तोड़ दिया गया और सड़क का निर्माण कर दिया गया उस समय लोगो ने इसका विरोध किया तो जिला प्रशासन ने कुछ ही दिनों में बस स्टैण्ड और शौचालय बनवाने का आश्वासन दिया परन्तु वर्षो बीत जाने के बाद भी न तो बस स्टैंड बना और न ही शौचालय ।
जिसकी वजह से स्थानीय निवासियों व आने जाने वाले राहगीरों व यात्रियों को काफी समस्या होती है साथ ही सार्वजनिक शौचालय न होने की वजह पुरुष लोगों को तो जो समस्या होती है सबसे ज्यादा समस्यायें का सामना महिलाओं को करना पड़ता है। इस संबंध में पूर्व में 2 बार धरना व दर्जनों बार पत्राचार किया जा चुका है। इस समस्या को सामाजिक कार्यकर्ता सावित्री देवी ने पूर्व जिलाधिकारी को अवगत कराया था उसके बाद उनके द्वारा तत्काल चोपन नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी से बात किया गया और निर्देश दिया गया था कि स्वच्छता अभियान को मद्देनजर रखते हुये पूर्व मध्य रेलवे से आपसी सामंजस्य बनाते हुये जनहित में शौचालय हेतु जमीन के सम्बंध में पत्राचार किया जाए। लगातर उठ रही मांग को देखते हुए आपसी सामंजस्य बना उसके कुछ समय मे ही रेलवे द्वारा जनसुविधा को देखते हुये जमीन के लिए शौचालय मुहैया करा दिया गया था परन्तु महीनों बीत जाने के बाद भी शौचालय का निर्माण अभी तक शुरू नही किया गया है। इस संबंध में महिला सुरक्षा एवं जन सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष सावित्री देवी ने नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी चोपन महेन्द्र सिंह को 18 नवम्बर को ज्ञापन सौपा और कहा कि अगर नगर पंचायत जल्द कोई उचित निर्णय लेते हुये कार्यवाही नही करता है तो पुनः नगर पंचायत के ढुलमूल रवैया के संबंध में मुख्य बाजार बस स्टैंड पर स्थानीय लोग धरने पर बैठने का काम करेगें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal