सड़क दुर्घटना में दम तोड़े युवक का शव रख कर परिजनों ने म्योरपुर तिराहा किया जाम।

समर जायसवाल –

दोपहर 1 बजकर 20 मिनट लगा जाम 1: 45 पर पुलिस के आश्वाशन पर खुला।

परिजनों को उचित कार्रवाई की भरोसा दे पुलिस ने जाम को खुलवाया।

दुद्धी। आज सोमवार की दोपहर तकरीबन 1: 20 पर कल दुद्धी -हाथीनाला मार्ग पर पिकअप और बाइक के टक्कर में मौत हो चुके युवक का पोस्टमार्टम होने के बाद, शव घर ले जाते समय परिजनों ने शव लदे वाहन को रोककर दुद्धी- आश्रम – हाथीनाला को मार्ग जाम कर दिया।परिजन समेत समर्थक आक्रोशित होकर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाने लगें।परिजनों और समर्थकों का आरोप था कि वाहन चालक को कल पुलिस ने हिरासत में लेने की बात कही थी लेकिन अभी तक उसे नही पकड़ पाई है और ना ही पिकअप का स्वामी मृतक के घरवालों से भी मिलने नही आया।उन्होंने पिकअप चालक की गिरफ्तारी और उचित मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया।सूचना पर मौके पर पहुँचे क्राइम इंस्पेक्टर सत्य प्रकाश यादव ,एसएसआई वंशनरायण यादव ,एसआई प्रेमशंकर मिश्रा व एसआई शमशाद खान ने जाम लगा रहे परिजनों उनके समर्थकों को काफी समझाने बुझाने के बाद उचित कार्रवाई के आश्वासन पर लोग मृतक के शव लदे वाहन को बढ़ाते हुए घर ले गए और उसके अंतिम संस्कार में जुट गए।
बता दे कि मलदेवा निवासी राहुल चौरसिया 26 वर्ष पुत्र स्वर्गीय विनोद चौरसिया निवासी वार्ड 3 कल रावर्ट्सगंज से एक किशोर नीतीश कुमार 14 वर्ष दुखीराम सरई गढ़ थाना रायगढ़ निवासी छत्तीसगढ़ के साथ खोवा लेकर अपने निजी बाइक स्टार सिटी बाइक से दुद्धी वापस हो रहा था कि जैसे ही हाथीनाला से 7 किमी आगे बढ़ा कि दुद्धी की ओर से आ रहे पिकअप से जोरदार टक्कर हो गयी। जिससे उसकी मौत हो गई , व किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया था,घटना को अंजाम दे पिकअप चालक फरार हो गया था।

Translate »