


समर जायसवाल –
दुद्धी- बनवासी सेवा आश्रम,गोविंदपुर, सोनभद्र में 27वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन पंकज कुमार(प्रबंधक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।तत्पश्चात जिला संयोजक विमल भाई जी ने कार्यक्रम की भूमिका से अवगत कराया।कार्यक्रम का मुख्य विषय रहा “स्वच्छ हरित एवं स्वस्थ राष्ट्र हेतु विज्ञान तकनीक”। इस मौके पर श्री सुभाष गुप्ता ने कहा कि अपशिष्ट पदार्थों या कचरे के उचित प्रबंधन द्वारा ऊर्जा प्राप्त की जा सकती है।कूड़े करकट या अपशिष्ट पदार्थों का उचित स्थान पर निस्तारण करें जिससे उसका सही उपयोग हो सकेगा।सरकार भी इस ओर अब काफी ध्यान दे रही है।कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा जय गुरुदेव मॉडर्न इंग्लिश स्कूल द्वारा प्रस्तुत शानदार मॉडल जो कचरे से समृद्धि की तकनीक पर आधारित था।कार्यक्रम में 18 विद्यालयों के 64 ग्रुपों ने भाग लिया।निर्णायक मंडल में पंकज कुमार,गंगेश्वर, अशोक उपाध्यायव सुभाष गुप्ता रहे। इस अवसर पर अमरदेव पांडेय, अमिताभ मिश्र,प्रदीप, प्रमोद कुमार,सर्वजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal