घोरावल/सोनभद्र(वीरेंद्र नाथ मिश्रा)घोरावल वन रेंज कार्यालय के पेढ़ बीट मे रविवार को अतिक्रमणकारियों पर वन विभाग का डंडा चला। जिसमें जंगल विभाग की 42 हेक्टेयर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। अतिक्रमण किए हुए एक दर्जन कच्चे आशियाने जेसीबी मशीन लगाकर तोड़े गए।
जानकारी के मुताबिक लगभग एक दशक से पेढ़ बीट के चोपनिया टोला में कई अतिक्रमणकारियों ने झुग्गी झोपड़ी कच्चा मकान बनाकर वन विभाग की 42 हेक्टेयर भूमि पर कब्जा बनाया था। जंगल विभाग की जमीन को मनमाने तौर पर जोत कोड़ किया जा रहा था। क्षेत्र के उभ्भा कांड के बाद प्रशासन काफी अलर्ट हो चुका है।और जनपद के अलावा पड़ोसी जनपदो का भी सर्वे हुआ। जिसमें वन विभाग ने काफी सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है।
बताया गया उपजिलाधिकारी प्रकाश चंद्र के निर्देश पर वन विभाग से रेंजर प्रेम प्रकाश चौबे,वन दरोगा अंजनी मिश्रा,राणा प्रताप सिंह,वन्य जीव रक्षक नीटू शर्मा स्थानीय पुलिस बल के साथ रविवार को पेढ़ बीट के चोपनिया टोला पहुंचे। वहां वन विभाग की भूमि पर अवैधानिक ढंग से कब्जा जमाए हुए भूमि को ट्रैक्टर चलवा कर खेत को पलटी करवाते हुए अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। अतिक्रमण हटाने के इस अभियान में अतिक्रमण की जद में रहे ग्यारह बारह कच्चे खपरैल के मकान झुग्गी झोपड़ी भी चपेट में आ गए। उनमें रहने वाले लोगो को बाहर निकलवा कर उन्हें सुरक्षित किनारे करते हुए अतिक्रमण किए हुए कच्चे मकानों को जेसीबी से ढहा दिया गया। और भूमि को अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया। अतिक्रमण हटाने के चले इस अभियान से क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों में दहशत का माहौल छा गया।