एसपीजी सुरक्षा के मुद्दे से ध्यान बाटने के लिए सरकार राफेल को उछाल रही है,बाल कुमार पटेल

सोनभद्र।कांग्रेस पार्टी के नेता पूर्व सांसद मिर्जापुर बालकुमार पटेल ने भारत रत्न लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के 144 वीं जयंती के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने रावर्टसगंज में स्थित सिंचाई डाक बंगला पहुंचे।जहां पर चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुचे।प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भारतीय जनता पार्टी की देश और प्रदेश सरकार पर निशाना साधा।पूर्व सपा सांसद/ कांग्रेस नेता बाल कुमार पटेल ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के दम पर देश और प्रदेश में सरकार बनाने में कामयाब रही, लेकिन भाजपा सरकार में किसानों की लगातार उपेक्षा की जा रही है।आज किसानों को टमाटर,मिर्जा की खेती समेत धान के खेती का उचित मूल्य नही मिल पा रहा है।सरकार ने वादा किया था कि किसानों की पराली(पुआल) न जलाने पर 100 रुपये कुंतल मुआबजे दिया जाएगा,लेकिन उसमें भी सरकार असफल रही।किसानों को ना समय से बिजली मिल रही है,ना खाद मिल रहा है,उनकी फसल नष्ट हो रही है और समय से मुआबजा भी नही मिल रहा है।किसान बीमा योजना का भी पैसा नही मिल रहा है, जिसको देखते हुए लग रहा है कि सरकार इन सभी मुद्दों से भटकी हुई है।
वही राफेल मामले पर बताया कि यह राष्ट्रीय स्तर का मामला है,इसमें वही जबाब देगे,भाजपा कांग्रेस को टारगेट बनाई है,जो परिवार इस देश के लिए काम आया,उसकी एसपीजी सुरक्षा हटाकर मुद्दे से भटकाने के लिए राफेल का मुद्दा आगे रख दिया।
वही मुम्बई में सरकार बनाने को लेकर कहा कि शिवसेना हिंदुत्व के मुद्दे पर भाजपा के साथ थी,लेकिन भाजपा से क्यो हट गए या भाजपा के साथ सरकार नही बना रहे है,कांग्रेस के साथ सरकार बनाने पर कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का निर्णय जी सर्वमान्य होगा।
इस दौरान चौधरी यशवंत सिंह, संतोष सिंह पटेल, श्याम बिहारी यादव ,ओ पी मौर्या, शिव नारायण सिंह चौहान, उमेश पाल, वासुदेव आदिवासी ,अतुल प्रताप सिंह, भागीरथी मौर्या, गंगेश्वर चौहान, लाल बहादुर पाल, राम लखन गौतम, राजेंद्र भारती, रामकेश पनिका, सीताराम पटेल, धर्मराज चौहान ,कमलेश कुमार पटेल समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Translate »