समर जायसवाल –
शनिवार 16 नवम्बर को दुद्धी में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ।मुख्य अतिथि श्री मनोज कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह( मंडल अध्यक्ष, भाजपा, दुद्धी) ने कहा कि खेल स्वस्थ जीवन का आधार है।हमारे गाँव के बच्चे ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों से प्रेरणा ले सकते हैं जो सामान्य और निर्धन परिवार से
होते हुए भी ऊँचाई को छू सके।विशिष्ट अतिथि अशोक सिंह(प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली, दुद्धी) ने कहा कि असफलता से कभी घबराना नहीं चाहिए। बार बार प्रयास करने वाला ही अन्ततः सफल होता है।साथ आये हुए अतिथि राकेश केशरी (मण्डल अध्यक्ष, भाजपा, विंढमगंज)व सूरजदेव व मनीष जी ने भी बच्चों के खेल को सराहा।खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री आलोक कुमार के निर्देशन में श्री शैलेश मोहन ने अतिथियों का स्वागत किया।इस कार्यक्रम में दिवंगत स्व0 आनन्द तिवारी( अनुदेशक व खेल शिक्षक) को स्मरण किया गया तथा उनके परिवार की इस विपत्ति की घड़ी में आर्थिक सहायता का आवाहन किया गया।प्राथमिक वर्ग के 50 मी0 व 100 मी0 दौड़ में बालक वर्ग में प्रथम स्थान प्रीतम सिंह(धरकरिटोला, बघाडू) व उमेश(बावनझरिया,बिडर) द्वितीय स्थान पर बालिका वर्ग में माही(हीराचक, महुली) प्रथम व मानमती(झारोकला)द्वितीय स्थान पर रहे।खो खो एवं कबड्डी में बालक व बालिका वर्ग में बघाडू विजयी रहा। उ0प्रा0 स्तर पर 100 मी0 दौड़ में बालिका वर्ग में रोशन(बघाडू)प्रथम व सुप्रिया (डूमरडीहा मध्य,झारोकला)द्वितीय स्थान, 600 मी0 दौड़ में बालक वर्ग में सुरेन्द्र(सिधवाडामर,बघाडू)प्रथम व सूफियान (दिघुल, धनौरा)द्वितीय एवं बालिका वर्ग में सुमन(बघाडू)प्रथम, रुखसाना(टेढ़ा,धनौरा) द्वितीय स्थान पर रहे।कबड्डी में बालिका वर्ग में बघाडू व बालक वर्ग में झारोकला विजयी रहा।प्राथमिक वर्ग के बालक वर्ग में प्रीतम सिंह व बालिका वर्ग में माही चैंपियन रहे।उ0प्रा0 स्तर पर सुफियान अंसारी(दिघुल) व बालिका वर्ग में रोशन खातून (बघाडू)चैंपियन रहे। वहीं न्यायपंचायत में बघाडू प्रथम,झारो कला द्वितीय एवं महुली तृतीय स्थान पर रहा।इस प्रतियोगिता में नगर पंचायत व स्वास्थ्य विभाग की भूमिका सराहनीय रही।कार्यक्रम का संचालन अविनाश गुप्ता ने किया।इस अवसर पर खेल शिक्षक यशवंत सिंह,संजीव,सुनील,पवन,संजय, विश्वम्भर, लालबहादुर, दयाशंकर, अभिलाषा पांडेय, बृजेश मौर्य, वीरेंद्र, विनोद, निरंजन, दिलीप आदि की भूमिका महत्वपूर्ण व प्रशंसनीय रही।साथ ही कार्यक्रम में एबीआरसी नीरज कन्नौजिया, संतोष सिंह, मो0 यूसुफ, चंद्रेश मौर्य,मुसइराम,अवधेश कन्नौजिया,सुनील पाण्डेय, सदानंद,रवि,मो0 इलियास,राहुल रंजन,नौशाद,भोलानाथ, मो0 आज़म, इकरामुद्दीन, रामरक्षा, शकील अहमद,श्यामबिहारी, बिहारी लाल,संदीप,अरुण राय, ओंकार,हृदय गिरि,सुमन,अर्चना, सुशीला, सरिता आदि शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।