दुद्धी में खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय व राजकीय इंटर कालेज के छात्रों को दिलाई शपथ , दिए निर्देश

समर जायसवाल –
दुद्धी – आज राजकीय इंटर कालेज व पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय के सैकडों छात्रो को खाद्य सुरक्षा अधिकारी , खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन सोनभद्र के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी दुद्धी मंयक शंकर दुबे के द्वारा इट राइट योजना के तहत विद्यालय के समस्त छात्रों को तीन शपथ पहला – खाने में नमक ,चीनी व खाद्य तेल थोड़ा कम थोड़ा कम। दूसरा- उतना ही भोजन थाली में लेंगे जितना खा सके। तीसरा – पानी उतना ही ले जितना उपभोग कर सके । इट राइट के तहत इन सभी तीनो शपथ को विद्यालय के छात्रों को दिलाया गया । और उन्होंने कहा कि इट राइट के तहत प्रत्येक सप्ताह में एक दिन असेम्बली का आयोजन भी किया जाएगा ।वही खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने सभी बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी खाने से पहले अच्छी तरह से हाथ धुलकर खाएं और साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे और स्वच्छ रहे और स्वास्थ्य रहे । उन्होंने कहा कि आप सभी बच्चे बाजार में बिकने वाले पैक सभी सामग्रियों पर एफएसआई का मार्का देख कर ही खरीदे और उन्होंने राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय के सभी छात्रों से उन्हें मिलने वाले भोजन व उसकी गुणवत्ता के बारे में भी जानकारी ली । इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी मयंक शंकर दुबे , संदीप कुमार उर्फ दीपू , शिक्षक पंकज कुमार पांडेय , धन्नजय भारती , जितेन्द्र कुमार ,रजनीकांत वर्मा , विकास पांडेय , शम्भू नाथ सहित सैकड़ों की संख्या छात्र मौजूद रहे।

Translate »