झारखंड में आगामी चुनाव को लेकर झारखंड – उत्तर प्रदेश सीमा पर स्थित कई गांव में पुलिस ने की काम्बिंग

समर जायसवाल –
विंढमगंज सोनभद्र। पड़ोसी राज्य झारखंड में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश झारखंड सीमा पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है आज झारखंड – उत्तर प्रदेश सीमा पर स्थित कई गांव में पुलिस क्षेत्राधिकारी दुद्धी के नेतृत्व में सघन कांबिंग चलाया जिसमें कई थाना के थानाध्यक्ष व सैकड़ों पुलिस और पीएसी के जवान शामिल हुए

आगामी 30 नवंबर को झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में गढ़वा जिले जो विंढमगंज थाना क्षेत्र के गांव से सटा हुआ है में मतदान होने वाले हैं

आज झारखंड प्रान्त मे आगामी दिनों मे होने वाले बिधान सभा चुनाव को सकुशल सम्मपन्न कराने के क्रम मे पुलिस अधीक्षक महोदय सोनभद्र द्वारा दिये गये आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक

ऑपरेशन के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी दुद्धी व क्षेत्राधिकारी ओबरा के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक दुद्धी , बभनी , हाथीनाला , थानाध्यक्ष विंढमगंज व म्योरपुर मय हमराह व एक प्लाटून सीआरपीएफ व तीन प्लाटून पीएसी बल के साथ थाना विंढमगंज अंतर्गत ग्राम बैरखड़ व ग्राम कुदरी व ग्राम बरखोहरा से भूमफोर चौराहा ग्राम भूमफोर थाना धुरकी जनपद गढ़वा झारखंड प्रांत तक कांबिंग की गई.भूमफोर चौराहा झारखंड पर तैनात थानाध्यक्ष धुरकी योगेंद्र कुमार अपने साथ 4 प्रशिक्षित एसआई व मय फोर्स के साथ आगामी बिधानसभा चुनाव झारखंड प्रातं मे30 नवम्बर को होने वाले चुनाव को सकुशल सम्मपन्न कराने हेतु अधिकारी द्वारा वार्ता की गयी। तथा जगह-जगह मिलने वाले ग्रामीणों से बातचीत के दौरान यह बताया गया कि हमारे गांव से सटे राज्य झारखंड में होने वाले चुनाव के मद्देनजर अगर किसी भी तरह का कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे व क्षेत्र में अशांति, आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहा हो तो इसकी सूचना तत्काल विंढमगंज थाने के साथ-साथ गांव के चौकीदार को अवश्य दें ताकि गांव में अमन चैन बना रहे वहीं ग्रामीणों में इस बात की चर्चा रही कि झारखंड में होने वाले चुनाव के मद्देनजर विंढमगंज थाना क्षेत्र के बरखोरहा व बैरखण गांव जो झारखंड व छत्तीसगढ़ बॉर्डर से सटा हुआ है जो अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के नाते पुलिस बल पूरी मुस्तैदी के साथ गांव में भ्रमण कर रही है ताकि किसी भी तरह की अनहोनी ना हो सके

Translate »