
*भाजपा ही ऐसी पार्टी जहाँ मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को मिल सकता है सम्मान..सुनील जायसवाल
कोन(मिथिलेश जायसवाल)भाजपा ने गुरुवार को सोनभद्र जनपद के नवनियुक्त मण्डल अध्यक्षों व जिला प्रतिनिधियों की सूची जारी की तो कोन मण्डल के मण्डल अध्यक्ष के रूप में सुनील कुमार जायसवाल का नाम देखकर सभी आश्चर्यचकित रह गए,क्योंकि भाजपा के स्थानीय मठाधीश लोग इस नाम को कभी रेस में भी नहीं मानने को तैयार थे।हालांकि आम भाजपाइयों ने एक आम कार्यकर्ता को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दिए जाने पर हर्ष जताया है।बताते चलें कि संगठनात्मक दृष्टि से मण्डल अध्यक्ष का पद काफी महत्वपूर्ण माना जाता है तथा इस बार मण्डल अध्यक्ष के लिए कोन क्षेत्र के कई चर्चित एवं तथाकथित मजबूत पकड़ वाले नेताओं ने भी दावेदारी की थी लेकिन भाजपा ने पूर्व में किशुनपुरवा के बूथ अध्यक्ष व बाद में सेक्टर संयोजक के रूप में कार्य कर चुके सुनील कुमार जायसवाल को मण्डल अध्यक्ष घोषित कर सब को आश्चर्यचकित कर दिया।नव नियुक्त मण्डल अध्यक्ष सुनील जायसवाल ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसमे परिवारवाद को छोड़कर आम कार्यकर्ताओं को भी सम्मान मिलता है,पार्टी के इसी नीति का परिणाम है कि आज ये महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी उन्हें मिली है।उन्होंने पार्टी व आम लोगों से मिले स्नेह के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे हमेशा पार्टी व कार्यकताओं के अपेक्षा को पूरा करने का प्रयास करेंगे।पूर्व मण्डल अध्यक्ष शशांक शेखर मिश्र,शुशील जायसवाल, विनय कन्नौजिया,जोगिंदर,विनोद ,मुन्नीलाल,शुशील चतुर्वेदी,प्रदीप जायसवाल, केवल साह, मीरा मिंज,दीनानाथ ,कृष्णकुमार इत्यादि भाजपाइयों ने पार्टी के इस निर्णय का स्वागत करते हुए हर्ष व्यक्त किया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal