ब्रेकिंग
सोनभद्र । धनबाद मण्डल के चोपन रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का हंगामा

रेलवे द्वारा अचानक त्रिवेणी लिंक एक्सप्रेस को रद्द किए जाने पर यात्रियों ने जमकर बवाल काटा
यात्रियों का आरोप था कि त्रिवेणी लिंक एक्सप्रेस को रद्द करने की सूचना पहले नही दी गई
जबकि रेलवे द्वारा तत्काल टिकट भी दिया जा रहा था
स्टेशन प्रबंधक जीएम मिश्रा ने बताया कि रमना – मेराल रेल लाइन पर फोर लेन का कार्य चल रहा है
ट्रेन संख्या 15077 त्रिवेणी एक्सप्रेस अप व 150 78 त्रिवेणी एक्सप्रेस डाउन को 15 से लेकर 18 नवंबर तक किया गया है रद्द
रमना और मेराल के बीच फोर लाइन का काम चल रहा है जिसकी एवज में बंद कर दिया गया है
रेलवे का कहना है कि इसकी सूचना समाचार पत्रों के माध्यम से व इंटरनेट के माध्यम से दी गई थी।
चोपन थाना इलाके के चोपन रेलवे स्टेशन का मामला
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal