समर जायसवाल –
आज दिनांक 15/11/19 को राजकीय कन्या इंटर कालेज में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय की छात्राओं द्वारा आकर्षक व ज्ञानपरक मॉडल प्रस्तुत किये गए।छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ अतिथियों को अपने वैज्ञानिक सोच व क्रियाविधि से अवगत कराया।अतिथि गणों ने ध्यान
पूर्वक देखते हुए मॉडलों से संबंधित प्रश्न पूछे जिनका छात्राओं ने बड़ी सुगमता से उत्तर दिया।उनकी इस प्रतिभा को देखकर हर कोई प्रभावित हो रहा था। निर्णायक मंडल में श्री सुभाष गुप्ता व डॉ0 गंगेश्वर जी ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।शिक्षक सुभाष गुप्ता ने कहा कि बालिकाओं को भी शिक्षा के समान अवसर देने चाहिए।इनमें प्रतिभा की कोई कमी नहीं।बस थोड़ा धैर्य और जागरूकता से ये बालिकाएं अभिभावक ही नहीं वरन देश का नाम भी रोशन कर सकती हैं।इस अवसर पर राजकीय बालिका इंटर कालेज के प्रधानाचार्य श्री राधेश्याम,श्रीमती रीता, मीनाक्षी, रेनू,श्री संतोष व अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।