डाला| स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के बाडी़ गांव में लटके हुए हाईटेंशन तार की चपेट में आने से शुक्रवार की सुबह एक 50 वर्षीय अधेड़ उम्र के महिला की मौत हो गई,

महिला की मौत होते ही बाड़ी गांव में कोहराम मच गया।डाला पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्यामकली (50)पत्नी लालमन कोल निवासी बाड़ी गांव सुबह अपने घर से निकल कर गोबर लेने गई थी गोबर लेकर वापस आ रही थी की रास्ते मे विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण तार लटका हुआ था,विद्युत तार इतना नीचे था की टोकरी में गोबर लेकर जा रही महिला टोकरी समेत तार से सीधे टकरा गई हाईटेंशन लाइन तार से टकराते ही श्यामकली करेंट कि चपेट में आ गई।और लटकते तार सहित वह जमीन पर गिर गई।घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना कि जानकारी होते ही ग्यारह बजे तार के साथ लीपटी महिला की खबर गांव मे आग की तरह फैल गई जिसकी सुचना घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने डाला पुलिस को दिया सुचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बिजली विभाग को जानकारी दी और लाईन मैन को बुलाकर महिला से सटा हुआ तार दुर कराया महिला से तार दुर होने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पीएम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया|इस सन्दर्भ मे डाला चौकी प्रभारी चन्द्रभान सिंह ने बताया की अभी कोई तहरीर नही मिलि है मृतक के परिजन तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत करना चाहेगें तो मुकदमा पंजीकृत कर उचित कार्यवाही की जाएगी।
विद्युत तार के चपेट मे आने से एक महिला की मौत की जानकारी हमें मिलि है,विभागिय कर्मियों द्वारा तार जमीन पर गिरे होने की सुचना मिलि है,हमारी विभागीय निरिक्षण टीम मौके का मुआयना करेगी और मृतक महिला के परिवार जनो को जो भी नियमानुसार मदद होगी अवश्य उपलब्ध कराई जाएगी- विवेक कुमार, एसडीओ ओबरा, विद्युत विभाग
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal