प्रयागराज- लवकुश शर्मा
लालगोपालगंज : नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थानीय ग्राम सभा झरहा प्रयाग पब्लिक स्कूल के पास हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दंगल प्रतियोगिता का कार्यक्रम रखा गया था और पहलवान बाबा के नाम से यहां मेला भी लगाया जाता है जिसके उपलक्ष्य में यहाँ पर दंगल का कार्यक्रम रखा जाता है।

जिसमे आज पहली बार यहाँ पर महिला पहलवानों ने जमकर बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमे आरती सिंह वैशाली कृष्णा ( गोरखपुर ) अंजलि गोरखपुर व वैशाली दिल्ली से ये सभी महिलाओं ने अपनी अपनी कुश्ती का प्रदर्शन किया जिसको देख लोगो ने खूब सराहा तो वही पुरुष भी किसी से कम नही रहे दंगल में पुरूष में दर्जनों पहलवान ने अपना अपना कला का प्रदर्शन किया लेकिन अंत मे झूँसी का लाल मुकेश चैंपियन रहा और झाँसी का बलराम पराजित हो गया मेला में लगभग दो दर्जन पहलवानों ने आजमाइश की पहलवान बाबा का मेला बहुत ही भव्य रहा मेला।

आयोजक गोरे लाल यादव के नेतृत्व में किया गया जिसमे मुख्य रूप से कांग्रेस नेता आशीष पांडे शिव श्याम यादव गोरे रंगनाथ शुक्ला शिवमंगल अमीन राजू मुंशी कल्लू यादव आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे ।।।।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal