(रामजियावन गुप्ता)
— दर्जनों किसानों की कई एकड़ धान की फसल सहित घर बर्बाद नुकसानी के आँकलन में लगा वन महकमा
बीजपुर (सोनभद्र)छत्तीसगढ़ के घने जंगलों से भटक कर आए जंगली हाथियों के झुंड ने बभनी क्षेत्र में तबाही मचाने के बाद गुरुवार की रात जरहां वन रेंज की और अपना रुख कर लिया जैसे ही हाथियों के झुंड ने अपना रुख बदला वन विभाग के अधिकारियो कर्मचारियों के हाथ पांव फूल गए आनन फानन में वन विभाग की भारी फोर्स बुला ली गयी और रात में ही हाथियों के झुंड को खदेड़ने के लिए डीजे पर शेर की दहाड़ शुरू कर दी और तेज आवाज वाले पटाखे फोड़े जाने लगे। हाथियों का झुंड गुरुवार की रात खेतो में खड़ी धान की फसल को जबरदस्त नुकसान पहुंचाते हुए थाना क्षेत्र अंतर्गत नेमना ग्राम सभा के नवटोला से निकल सुबह होते होते मध्यप्रदेश सीमा के नजदीक सिरसोती ग्राम सभा के कोडार तक पहुंच गए।हाथियों के झुंड के क्षेत्र में आने की सूचना से रात भर ग्रामीण सो नही पाए ग्रामीणों को चिंता सताए जा रही थी कि कहि बभनी की तरह हाथी यहाँ भी भारी तबाही न मचा दे। ग्रामीण
सुखसागर,रामलोचन,शंखलाल आदि ने बताया की झुंड में हाथियों की संख्या लगभग 15 से 20 है जिसमे दो हाथियों के छोटे बच्चे भी है छोटे बच्चों की सुरक्षा में हाथी तिलमिलाए हुए है बच्चों की घेराबंदी कर हाथियों का झुंड चल रहा है। हाथियों के झुंड ने शिव प्रसाद,सुग्रीव प्रसाद,सियाराम,विमला देवी,अर्जुन बैसवार सहित कई ग्रामीणों की खड़ी धान की फसल को उजाड़ दिया।वन विभाग के क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि हाथियों के झुंड पर विभाग की बराबर नजर बनी हुई थी जैसे ही हाथियों के झुंड ने जरहां रेंज की और अपना रुख किया तो उनको वापस छत्तीसगढ़ के जंगलो में खदेड़ने का काम शुरू कर दिया गया है हाथियों का रुख मध्यप्रदेश के
जंगलों की और हो गया है जल्द ही झुंड को खदेड़ दिया जाएगा कुछ ग्रामीणों की फसलों का नुकसान जरूर हुआ है जिसको रिपोर्ट शासन तक भेजी जाएगी।हाथियों के झुंड को खदेड़ने के लिए बभनी,म्योरपुर, दुद्धी,बगाड़ू रेज की फोर्स लगी हुयी है।