*धान खरीद को लेकर मारकुंडी साधन सहकारी समिति की बैठक सम्पन्न

गुरमा सोनभद्र।साधन सहकारी समिति मारकुंडी(महुआँव)पर क्षेत्रीय किसानो का आवश्यक बैठक सम्पन्न हुआ बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष रोहित पांडे ने किया। इसमे आगामी होने वाले धान खरीद के बारे मे गहन चर्चा को गयी इसमे आने वाले किसानो को दिक्कतो के बारे मे किसानो से विचार विमर्श कर धान खरीद के समय सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने का हर बिषय मे मंत्रणा व नए प्रस्ताव को पारित किया गया आगामी होने वाली खरीद को लेकर केंद्र पर सारे व्यवस्थाओं का

निरीक्षण किया भी किया गया बैठक में उपस्थित राबर्ट्सगंज के पूर्व ब्लाक प्रमुख कमला कांत पांडे ने कहा की क्षेत्र के किसानों को समय समय पर खाद व बीज की उपलब्धता कराना हमारी प्रथम प्राथमिकता है हम सदैव किसानो के हित के लिये संघर्ष करते आ रहे एवं भविष्य में भी रहेंगे उक्त अवसर पर अध्यक्ष श्री रोहित पांडे जी द्वारा कहा गया कि किसानों को उनकी फसल का लाभ सही तरीके से मिल सके इसलिए हर तरीके का सहयोग हमारे व समिति द्वारा किया जाएंगा। किसानों को समय समय पर खाद एवं बीज की उपलब्धता कराना हमारी प्रथम प्राथमिकता है किसानों के बैठने के लिए उचित स्थान एवं पीने के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएँगा साथी खरीद के वक्त बोरो की भारी मात्रा मे उपलब्धता रहेगी किसी प्रकार की परेशानी ना हो इस पर विशेष ध्यान दिया जाएंगा एवं सोसायटी के आय-व्यय का निरीक्षण किया गया उक्त अवसर पर सचिव घुन्नी राम द्वारा किसानों का सोसायटी व अपने स्तर से हर सहयोग करने का आश्वासन दिया गया बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष श्री रोहित कुमार पांडे पूर्व ब्लाक प्रमुख श्री कमला कांत पांडे के अलावा महुआँव प्रधान परमेश्वर यादव,बेलकप प्रधान धर्मेंद्र मौर्य, पूर्व अध्यक्ष कमला यादव,राजकुमार मिश्रा,जनार्दनदेव पांडेय,संकटा यादव,अमरनाथ सिंह, राकेश देव उर्फ बिंदू पांडेय आदि सैकडों किसान उपस्थित रहे।

Translate »