दो मिनट का मौन रख दिया श्रद्धांजलि

समर जायसवाल –
दुद्धी।संकट मोचन मंदिर प्रांगण में आज विभिन्न हिन्दू संगठनों व व्यापार मंडल के लोगों के द्वारा जेवीएस अध्यक्ष कन्हैया लाल अग्रहरि व नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरि के पिता दसई आढ़ती के कल आकस्मिक निधन हो जाने को लेकर आज सुबह साढ़े 8 बजे शोक सभा का आयोजन हुआ।जिसमें विभिन्न वक्ताओं जैसे रविन्द्र जायसवाल , दिनेश अग्रहरि ,नंदलाल व कमल कुमार कानू ने उनके जीवनी के बारे में संक्षिप्त परिचय देते हुए कहा कि स्वर्गीय दसई आढ़ती प्रभु के प्रेमी थे दुद्धी रामलीला के जनकधार थे।उन्होंने सम्पूर्ण जीवनकाल में कस्बे में आयोजित होने वाले धार्मिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और गीता के महत्वपूर्ण श्लोकों को अपने हाथों से लिखकर प्रबुद्ध लोगों को उसके सार के साथ उपलब्ध कराते थे।सभा को संबोधित करते हुए दिनेश अग्रहरि ने कहा कि कस्बे में रासलीला का आयोजन में उनका बड़ा ही योगदान रहा जो बहुत ही सरल स्वभावी थे आज उनके जाने से धार्मिक कार्यों में कमी खलेगी।इसके बाद सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि और उनके आवास पर पहुँच कर लोगों ने शोक संवेदना प्रकट की।आज कनहर नदी तट पर उनका दाह संस्कार कर दिया गया।उधर बार संघ अध्यक्ष कुलभूषण पांडेय की अगुवाई में कचहरी में भी शोक सभा का आयोजन हुआ जहां अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रख पुण्यात्मा की शांति की कामना की।वहीं अधिवक्ता आज न्यायिक कार्य से विरत रहे।शोक सभा में दिनेश आढ़ती ,सुरेंद्र गुप्ता , अक्षयवर नाथ ,त्रिवेणी लाल ,अमरनाथ जायसवाल , वेद अग्रहरि ,चिन्ता कसेरा , अरुणोदय जौहरी ,आलोक अग्रहरि ,शमीम अंसारी , आनंद गुप्ता निखिल जायसवाल ,वीरेंद्र चौरसिया , धीरज जायसवाल ,फतेह मुहहमद खान ,वीरेंद्र गुप्ता के साथ काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Translate »