रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र)सुरक्षा माह के अंतर्गत शुक्रवार की सुबह एनटीपीसी रिहंद परियोजना के सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने सड़क पर उतर दुपहिया वाहनों के चालको को हैलमेट पहन कर वाहन चलाने का पाठ पढ़ाया वही चार पहिया

वाहन चालकों को सड़क पर वाहन चलाते वक्त सीट बैल्ट बांधने की नसीहत दी।जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह परियोजना गेट के सामने सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने आने जाने वाले दुपहिया चालको से हैलमेट पहन कर वाहन चलाने की अपील करते हुए कहा कि हैलमेट आपकी सुरक्षा के लिए है आप लोग सुरक्षा की दृष्टि से हैलमेट पहन कर ही वाहन चलाए साथ ही चारपहिया वाहन चालकों को सुरक्षा बैल्ट के फायदे भी बताए प्लांट में जाने वाले श्रमिको को सेफ्टी शूज, व हैलमेट पहन कर ही प्लांट में काम करने को कहा अधिकारियों ने श्रमिको को प्लांट में कार्य करते वक्त सुरक्षा नियमो का पालन

करने के गुर भी सिखाएं।इस मौके पर सुरक्षा विभाग के कुलदीप ,अमित कुमार,हरिओम तिवारी के साथ यूपीएल सुरक्षा विभाग के रजनीश मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal