विश्व मधुमेह दिवस पर लायंस एवं रोटरी क्लब के द्वारा डॉक्टरों से मरीजों को निशुल्क परामर्श…..

बृजेश दुबे रेणुकूट

दिनांक 14 नवंबर विश्व मधुमेह दिवस पर लायंस एवं रोटरी क्लब के द्वारा अग्रवाल पैथोलॉजी शिवा पार्क के सहयोग से निशुल्क जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन क्रमशः 2 पारियों में 2 स्थानों पर किया गया जिसमें रोटेरियन डॉक्टर नीलम त्रिपाठी एवं रोटेरियन राजीव रंजन के द्वारा संयुक्त रूप से यह बताया गया कि मधुमेह एक ऐसी बीमारी है जिसका यदि जल्दी पता चल जाए तो हम अपने खानपान एवं रहन-सहन को नियंत्रित करके स्वस्थ रह सकते हैं इसलिए इसकी जांच बहुत ही जरूरी है शिविर में रोटेरियन डॉक्टरों के द्वारा सैकड़ों मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया गया। इस अवसर पर क्लब के सचिव लाइन के के सिंह, कोषाध्यक्ष लाइन विवेक अग्रवाल, पीआरओ लाइन पी श्रीवास्तव, वरिष्ठ सदस्य लाइन सुभाष राय, जो की सर्विस चेयरपर्सन है और क्लब के तमाम सदस्य उपस्थित थे ।

क्लब के प्रेजिडेंट विभव उपाध्याय ने बताया कि शिविर में 100 से ज्यादा मरीजों की निशुल्क जांच एवं चिकित्सा हुई जिसमें लगभग 40 परसेंट लोगों में ब्लड प्रेशर एवं शुगर की बीमारी का पहली बार पता चला जो उनकी अनियमित जीवन शैली एवं तनावपूर्ण जीवन को दर्शाता हैl शिविर में सचिव मनीष सिंह संयुक्त सचिव अरुण साबू पूर्व सचिव आदित्य पांडे रोटेरियन सुधीर सिंह rotaract president संतोष दीक्षित सचिव

मिथिलेश सिंह अजीत अस्थाना शाहिद इनरव्हील प्रेसिडेंट हनी सोमानी अनुराधा साबू, हरप्रीत कौर ,वंदना कुशवाहा के साथ क्लब के अन्य सदस्य गण उपस्थित रहे तथा रोटरी हेल्थ सेंटर पर काम करने वाले सभी सदस्यों के द्वारा भरपूर सहयोग किया गया कार्यक्रम में अग्रवाल पैथोलॉजी के मालिक रमेश अग्रवाल जी ने अपनी टीम के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाने में भरपूर सहयोग दिया कार्यक्रम के सफल बनाने एवं कार्यक्रम को मूर्त रूप देने में रोटेरियन संजय रूंथला का भरपूर सहयोग रहा अंत में सचिव मनीष सिंह ने कार्यक्रम सफलता के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया

Translate »