बीमार पिता भी हो सके शामिल… इसलिए बेटे ने हॉस्पिटल में ही की शादी

एजेंसी।बीमार पिता भी हो सके शामिल… इसलिए बेटे ने हॉस्पिटल में ही की शादी।

जब आपकी शादी हो और आपके पिता पिता अस्पताल में भर्ती, ऐसे में आप क्या करेंगे? इस स्थिति में, ज्यादातर लोग शादी की तारीख को आगे बढ़ा देते हैं तो वहीं कुछ बिना पिता की मौजूदगी के ही परिणय सूत्र में बंध जाते हैं. लेकिन टेक्सास के एक कपल आलियाह और माइकल थॉम्पसन ने कुछ ऐसा किया कि अस्पताल में भर्ती उसके पिता उसकी शादी में भी शामिल हुए और उन्हें तारीख भी आगे नहीं बढ़ानी पड़ी।
आलियाह और माइकल के सामने जब यह स्थिति आई तब उन्होंने फैसला किया कि वह अस्पताल में ही शादी करेंगे. मतलब अगर उनके पिता हॉस्पिटल से उनकी शादी में नहीं आ सके तो वह शादी को ही बायलर स्कॉट एंड व्हाइट हेल्थ मेडिकल सेंटर में ले गए. ताकि उनके पिता शादी समारोह में शामिल हो सकें।
माइकल अपने पिता को अपनी शादी में शामिल कर सकें इसलिए उन्होंने चर्च वेडिंग की जगह हॉस्पिटल वेडिंग करने का अनोखा तरीका निकाला. जब वह हॉस्पिटल में शादी की रस्में निभा रहे थे तब उन्होंने वेडिंग आउटफिट्स के ऊपर हॉस्पिटल गाउन पहन रखा था।

Translate »