बूटबेढवा न्याय पंचायत केन्द्र पर खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

समर जायसवाल -विंढमगंज सोनभद्र न्याय पंचायत बूटबेढवा के अंतर्गत ग्राम पंचायत धरती डोलवा, मुडीसेमर, सलैयाडीह व बूटबेढवा में संचालित होने वाले प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं का आज बुटबेढवा न्याय पंचायत संसाधन केंद्र के प्रांगण में खेलकूद की प्रतियोगिता संपन्न हुई खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ विंढमगंज थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर धूप दीप जलाकर व खेल ग्राउंड में फीता काटकर शुभारंभ कियाशासन-प्रशासन के मंशा के अनुरूप छात्र व छात्राओं का शारीरिक व सर्वांगीण विकास के मद्देनजर न्याय पंचायत स्तर पर आज खेलकूद प्रतियोगिता कराया गया खेलकूद प्रतियोगिता में पहुंचे विंढमगंज थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने खेलकूद का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया खेलकूद प्रारंभ से अंत तक प्राइमरी विद्यालय के छात्र-छात्राओं में बालक वर्ग में 50 मीटर दौड़ में प्रथम संतोष कुमार सलैयाडीह, द्वितीय रोहित कुमार विंढमगंज ,व बालिका वर्ग में प्रथम दिव्या कुमारी मुडीसेमर, द्वितीय अस्मिता कुमारी विंढमगंज तथा 100 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में प्रथम संतोष कुमार सलैयाडीह, द्वितीय प्रिंस कुमार पासवान बस्ती बूट बेढ़वा बालिका वर्ग में प्रथम दिव्या कुमारी मुडीसेमर, द्वितीय काजल कुमारी पासवान बस्ती बूटबेढवा, लंबी कूद में प्रथम तौहीद अंसारी विंढमगंज, द्वितीय रोहित कुमार विंढमगंज, बालिका वर्ग में प्रथम शायरियां कुमारी विंढमगंज, द्वितीय प्रिया कुमारी विंढमगंज, उच्च प्राथमिक विद्यालय में 200 मीटर की दौड़ में बालक वर्ग में प्रथम गोलू कुमार विंढमगंज, द्वितीय चंदन कुमार सलैयाडिह, बालिका वर्ग में प्रथम संध्या पाल विंढमगंज, द्वितीय लक्ष्मी कुमारी सलैयाडिह, 100 मीटर दौड़ में प्रथम गोलू कुमार विंढमगंज ,द्वितीय देवानंद सलैयाडिह बालिका वर्ग में प्रथम संध्या पाल विंढमगंज, द्वितीय काजल कुमारी मुडीसेमर, लंबी कूद में बालक वर्ग में प्रथम गोलू विंढमगंज, द्वितीय गुलशन कुमार धरतीडोलवा, बालिका वर्ग में प्रथम मीना कुमारी विंढमगंज, द्वितीय खुशबू कुमारी धरतीडोलवा ने जीत हासिल की कार्यक्रम का संचालन कर रहे एनपीआरसी राजकमल यादव ने कहा कि आज न्याय पंचायत स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लिए हुए छात्र-छात्राओं जो जीत हासिल किए हैं कल शुक्रवार को दुध्दी ब्लॉक स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेंगे ब्लॉक स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लिए हुए छात्र व छात्रा जो जीतहासिल करेंगे जिला स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेंगे हम न्याय पंचायत के समस्त विद्यालय के छात्र और छात्रा व गुरुजनों को धन्यवाद ज्ञापित किया इस मौके पर ग्राम प्रधान धरतीडोलवा प्रतिनिधि सुरेन्द्र पासवान, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुमन कुमार गुप्ता, राकेश कुमार केसरी, अध्यापक वर्ग में अंजू रानी, विकास सिंह, शालिनी देवी, संगीता कुमारी, श्वेता जयसवाल, पद्मावती देवी, कमलेश भारती, सफीक अहमद, आलोक कुमार, मनोज कुमार गुप्ता ,रोशनी कुमारी, सीता देवी, प्रमोद कुमार ,अजीत कुमार, राहुल रंजन ,रामकुमार ,अमरेश वर्मा ज्ञानेंद्र कुमार धीरज कुमार, धीर सिंह मौजूद रहे

Translate »