हर्षोल्लास के साथ मना क्षेत्र में बाल दिवस समारोह

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) क्षेत्र के परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों सहित प्राइवेट शिक्षण संस्थानों में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया ।क्षेत्र के बीजपुर में बच्चों द्वारा बाल मेला ,मॉडल ,प्रदर्शनी एवं रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गयाl मेले में विभिन्न प्रकार के लाजवाब व्यंजनों का स्टाल लगाया गया l विज्ञान प्रदर्शनी में स्वच्छ भारत ,सड़क सुरक्षा ,पर्यावरण प्रदूषण ,जल संचयन ,साइंस टेक्नोलॉजी ,जनसंख्या वृद्धि रोकथाम ,हाइड्रोलिक पुल का प्रदर्शन किया गया एवं वेस्ट मटेरियल से विभिन्न प्रकार के सजावटी वस्तुओं का निर्माण जैसे मॉडलों का प्रदर्शन किया गया lअभिभावकों एवं बच्चों ने स्वादिष्ट व्यंजनों का लुफ्त उठाया एवं विभिन्न प्रकार के मॉडल प्रदर्शनी एवं रंगोली का खूब प्रशंसा किया गया । हंसवाहिनी पब्लिक स्कूल बीजपुर में

बच्चों द्वारा फैंसी ड्रेस कम्पटीशन और बच्चों द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम मनमोहक था।अन्जानी स्थित संस्कार पब्लिक स्कूल ,गुरुकुल इंटरमीडिएट कॉलेज ,डॉ अंबेडकर इंटरमीडिएट कॉलेज ,प्रभावती इंटर मीडिएट कालेज जरहा,महात्मा गांधी मेमोरियल स्कूल सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों में बच्चों द्वारा अपने चाचा नेहरू के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनका जन्मदिन धूमधाम से मनाया l उक्त अवसर पर प्रधानाध्यापक डॉ ओ पी सिंह ,मार्तंड देव पांडे ,कृपाशंकर सिंह ,दिनेश गुप्ता, दुर्गावती गुप्ता सहित परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापक सावित्री देवी ,संध्या सिंह ,आशा रानी ,अर्चना विश्वकर्मा, विनोद दुबे ,मोहन मिश्रा ,सतीश वैश्य ,कुसुम सिंह ,अरविंद कुमार द्विवेदी ,मेघनाथ ,राम सजीवन जायसवाल ,सुरेंद्र सिंह ,राम प्रसाद गौड़ ,हिरीस

शाह ,गौरी शंकर सहित समस्त अध्यापक उपस्थित रहे l डीएवी पब्लिक स्कूल रिहंद प्रधानाचार्य राजकुमार ने अतिथि अभिभावकों के साथ पंडित नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद अपने संबोधन में कहा कि शिक्षित और संस्कारित बच्चे कल के
भारत के स्वर्णिम भविष्य का निर्माण करेंगे, हमें उन पर गर्व है।बच्चों ने देश प्रेम और मानवता पर केंद्रित भावों पर
भाषण, गीत और समूह गान प्रस्तुत किया। समारोह का ओज पूर्ण
संचालन डॉ. दिनेश दिनकर ने किया ।
इस अवसर पर प्रबंधक सुरक्षा मुकेश कुमार, सीआईएसएफ अग्नि शमन के इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार, विजय कुमार
प्रधान प्रतिनिधि अमित सिंह, संविदाकार नीरज पूरी आदि उपस्थित
रहे।कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान के बाद बच्चों को मिष्ठान्न वितरित
कर किया गया।

Translate »