
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
घटना थाना क्षेत्र के बिछियारी गांव का।
बभनी।स्थानीय थाना क्षेत्र के बिछियारी गांव में गुरुवार की सुबह मगरमांड में जंगल के किनारे असना के पेड से दुपट्टा के सहारे विवाहिता का शव लटकता हुआ मिला।पेंड से लटकते शव को देखते ही गांव में सनसनी फैल गई।
रीता देवी (23) पत्नी अजय कुमार निवासी बिछियारी बुधवार को पति से कहा सुनी होने के बाद बगैर बताये घर से निकल गई।जब वह काफी देर तक घर नही लौटी तो पति अजय खोजने लगा।काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नही चल सका।अजय की शादी छत्तीसगढ़ प्रान्त के हरदीबहरा में हुआ था।गुरुवार को सुबह राहगीरों की रास्ते से आना जाना शुरू हुआ तो राहगीरों की नजर पेंड से लटकते शव पर पडी।लोगों ने गांव में जाकर बताया।खबर लगते ही अजय भी वहां पहुंच गया।जब पास जाकर देखा तो वह लटकता हुआ शव रीता का था।अजय ने बताया कि घर पर धान की कटाई करनी थी लेकिन मेरी पत्नी मुझसे बगैर बताये दूसरे का धान काटने चली गई।इस पर हम दोनों पति पत्नी के बीच कहा सुनी हुआ।इसी बात से क्षुब्ध होकर मेरी पत्नी घर से निकल गई और फांसी लगा ली।घटना की सूचना पति अजय कुमार ने पुलिस को दिया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिंजवा दिया।सुचना पाकर क्षेत्राधिकारी दुद्धी संजय वर्मा घटना स्थल टर पहुच मौका मुआयना किया।इस दौरान प्रभारी निरीक्षक अविनाश चन्द्र सिन्हा सहित उप निरिक्षक राजेन्द्र प्रसाद ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal