समर जायसवाल –
दुद्धी – आज दुद्धी सहकारी क्रय विक्रय समिति ली० के तत्वाधान में दुद्धी डीसीएफ के प्रांगण में आज सहकारिता सप्ताह के प्रथम दिन डीसीएफ एंव क्रय विक्रय समिति के द्वारा संयुक्त रूप से क्रय विक्रय सचिव विंध्यवासिनी प्रसाद के द्वारा ध्वजारोहण कर सहकारिता सप्ताह का प्रथम दिन सहकारिता समिति के सदस्य के साथ मिलकर धूमधाम से मनाया गया । क्रय विक्रय सचिव विंध्यवासिनी प्रसाद ने बताया की सहकारिता सप्ताह 14 नवम्बर से 20 नवम्बर तक मनाया जाता है । आज सहकारिता सप्ताह के प्रथम
दिन सहकारिता दिवस ध्वजारोहण कर मनाया गया।बता दे कि सहकारिता सप्ताह के सभी दिन सात रंगीय ध्वज को फहराया जाता है जो कि सभी को साथ लेकर आगे बढ़ने व साथ मिलकर समाज का विकास करने का प्रतीक माना जाता है और समाज के विकास के उत्तरोत्तर ही देश का विकास होगा ।इस दौरान क्रय विक्रय सचिव विंध्यवासिनी प्रसाद , दशरथ कुमार , सुरेन्द्र कुमार मिश्रा ,विनोद कुमार , अरुण कुमार , सोनू , सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।
अपने शहर का अपना एप अभी डाउनलोड करें .