ओबरा/सोनभद्र(सतीश चौबे)
वाराणसी खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र निर्वाचन नामावलियों के तैयारी के सम्बन्ध में ओबरा परिक्षेत्र के समस्त अर्ह मतदाताओं को सूचित किया जाता है कि स्नातक व शिक्षक निर्वाचन मतदाता आवेदन फार्म ओबरा इण्टरमिडिएट कालेज ओबरा से प्रत्येक कार्य दिवस में दिया जा रहा है।फार्म भरने व जमा कराने की अंतिम संशोधित तिथि 20 नवम्बर 2019 तक सुनिश्चित हैं।उक्त आशय की जानकारी देते हुए ओबरा परिक्षेत्र के अपर पदाभिहित अधिकारी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार ने बताया कि स्नातक निर्वाचन मतदाता के लिए अहर्ता के 1 नवम्बर 2016 या उससे पहले स्नातक पूरा कर लिया हो।इनके लिए प्रारूप 18 का आवेदन मान्य होगा।वही शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदाता की अर्हता गत 6 वर्षों में 3 वर्ष शिक्षक रहे हों।इनके लिए प्रारूप 19 का आवेदन मान्य होगा।स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता प्रारूप 18 भरने के साथ मतदाता पहचान पत्र की फ़ोटो कॉपी एवं स्नातक अंतिम वर्ष का अंक पत्र या प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी संलग्न कर जमा करेंगे।वही शिक्षक क्षेत्र के मतदाता प्रारूप 19 के साथ मतदाता पहचान पत्र की फोटोकॉपी व अपने संस्था के प्रधानाचार्य द्वारा अध्यापन प्रमाण पत्र के साथ संलग्न कर जमा करेंगे।फार्म में लगे सभी संलग्नक मूल प्रति से सत्यापित करके ही जमा किए जाएंगे