पच्चीस सौ कुंतल धान जब्त मामला दर्ज म्योरपुर थाना के कुदरी से सोनावल जा रहा था धान की बोरीम्योरपुर सोनभद्र (विकास अग्रहरी/पंकज सिंह)यूपी सीमा से सटे सांगोबांध ,सोनावल मार्ग के बीच अबैध तरीके से धान की बोरी ले जा रहे तीन पिकअप को छत्तीसगढ़ के रामानुज गंज एस डी एम अजय लकड़ा ने छापे मारी कर जब्त किया है। जिससे बिचौलियों में खलबली मच गया है।एस डी एम श्री लकड़ा ने सेल फोन पर बताया कि यूपी के सोनभद्र तम्बर के तीन पिकअप को सोनावल रोड पर रोका गया और चालको से कागजात मांगे गए तो तीनों ने कोई कागजात प्रस्तुत नही किया इसके बाद उपरोक्त वाहनों पर लड़ा 2500 कुंतल धान और वाहन जब्त कर सोनावल पुलिस को सौप दिया गया है।साथ ही थाने में मामला दर्ज कराया गया है। श्री लकड़ा ने बताया कि यूपी से ईंट लदी एक ट्रक भी पकड़ा गया है। जिसके पास अवश्य कागजात नही मिला है। वही सूत्रों की मॉने तो छत्तीसगढ़ से यूपी सीमा में सरिया और सीमेंट बिना टैक्स अदा किए जिले के बभनी और म्योरपुर थाना के सांगोबांध कोंगा,बैना,कुदरी म्योरपुर ,बभनी में बेचा जा रहा है।और यूपी से धान ईंट सोनावल डिंडो आदि जगहों पर भेजा जा रहा है। एस डी एम श्री लकड़ा ने बताया कि तस्करी रोकने के लिए त्रिसूली और चुनां पत्थर मार्ग पर बैरियर लगाने के आदेश दिया गया है।