घोरावल/सोनभद्र(वीरेंद्र नाथ मिश्रा)घोरावल शिक्षा क्षेत्र मे नि:शुल्क उपकरण वितरण कैंप का आयोजन बुधवार को हुआ।घोरावल ब्लॉक संसाधन केंद्र परिसर में दिव्यांग बच्चों को नि:शुल्क उपकरण वितरण कार्यक्रम कैंप का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल तथा विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी उदय चन्द्र राय घोरावल द्वारा लाभार्थी बच्चों को उपस्कर वितरण कार्यक्रम के तहत उपकरण देकर कार्यक्रम को संपन्न किया गया।जिसमें उपस्कर 100 लाभार्थियों मे वितरित किए गए।ट्राई साइकिल 4, व्हील चेयर 11, व्हील चेयर छोटा 2,वैशाखी 2,कैलीपर्स 22,एमआर किट 19,ब्रेल किट 6,स्मार्ट केन 4,हियरिंग किट 62,बैटरी 124, डैसी प्लेयर 4,रोलेटर 17, सीपी चेयर 2 रहे। सभी उपस्थित अभिभावक व बच्चों एवं शिक्षकों को मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम की सफलता के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से समेकित शिक्षा की जिला समन्वयक प्रणति प्रभा सारंगी तथा जिले के सभी एंटी नरेन टीचर संजय कुमार यादव,अंकित कुमार सिंह,संतोष कुमार सिंह, अछैबर सिंह,दीपक, संदीप,अभिरुचि पांडेय, सह-समन्वयक नंद कुमार शुक्ला,विनोद कुमार,राजेश कुमार सिंह,हिमांशु मिश्रा,पूजा गुप्ता,प्रियंका प्रजापति,रंजू कुशवाहा तथा विभिन्न विद्यालयों से आए हुए शिक्षक तथा सम्मानित अभिभावक एवं बच्चे उपस्थित होकर कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने में अपना योगदान दिए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal