म्योरपुर में गुरु नानक जयंती धूमधाम से मनाया गया

पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal

सुरक्षा ब्योस्था में म्योरपुर थानाध्यक्ष रमेश चन्द्र मय फोर्स रहे मुस्तैद

म्योरपुर गुरु द्वारा परिसर में मंगलवार रात्रि 8 बजे गुरु नानक जयंती के 550 वा जयंती के शुभ अवसर पर अग्रहरी सिख समुदाय के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और लंगर का भव्य प्रसाद के रूप में भंडारा भी चलाया गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी म्योरपुर की ओर से गुरु नानक जी के 550 वा जन्मदिन के अवसर पर गुरुद्वारा परिसर में भक्तों की कतार लगी रही सैकड़ो की संख्या में आये लोगो ने लंगर का प्रसाद चखा

गुरुद्वारा परिसर में गुरु नानक जी का पाठ,व कीर्तन किया गया गुरुद्वारा परिसर में आये श्रद्धालुओं ने महाराज के चरणों में सर झुकाकर आशीर्वाद लिया और अपने अपने घर की ओर बढ़ते रहे गुरुद्वारे के ग्रन्थी सरदार सतवीर सिंह ने गुरुनानक जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि गुरु नानक देव ने अपने समय में समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने के लिए काफी मेहनत किया था

समाज मे लोगो को जागरूक करने के लिये गुरुनानक जी देश-दुनिया की कई जगहों की यात्रा की उनका विवाह महज 16 साल की उम्र में ही हो गया था. 32 साल की उम्र में उनके बेटे का जन्म हुआ. चार साल के अंतराल के बाद इनके दूसरे बेटे लखमीदास का जन्म हुआ. इसके बावजूद इनका मन घर-गृहस्थी में नहीं रमा और सन् 1507 में वह अपने सहयोगी और शिष्यों मरदाना, बाला, लहना, और रामदास सहित तीर्थस्थलों की यात्रा पर निकल गए. उन्होंने भारत सहित कई अन्य देशों की यात्रा की और वहां पर धार्मिक उपदेश भी दिए,गुरुनानक जयंती पर सिख धर्म के लोग कई आयोजन और सभाएं करते हैं. इनमें गुरु नानक देव की शिक्षाओं और समाज के प्रति उनके योगदान को याद किया जाता है

कई सिख इस अवसर पर अखंड पाठ का आयोजन भी करवाते हैं।इस दौरान गौरीशंकर सिंह,जय प्रकाश सिंह,हरि सिंह,गणेश जायसवाल,प्रवीण कुमार,अंकित जायसवाल,वीरेंद्र सोनी,रामु,प्रकाश अग्रहरी,अतुल,गोलू,आशीष(बिट्टू जी)श्री राम,सहित तमाम महिलाये पुरुष मौजूद रहे।
वही सुरक्षा की दृष्टि से म्योरपुर थानाध्यक्ष रमेश चन्द्र,एसआइ मिट्ठू प्रसाद,कांटेबल भरत यादव,सहित तमाम पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Translate »