हजारों दीयो से जगमगा उठा शिवा जी तालाब

समर जायसवाल –
देव दीपावली की अद्वितीय छटा देखने शिवाजी तालाब पर उमड़ा भीड़

दुद्धी- आज दीपावली के अवसर पर कार्तिक पूर्णिमा के दिन कस्बा में स्थित शिवाजी तालाब हजारों मिट्टी के बने दियो से पूरा तालाब जगमगा उठा। मानो स्वर्ग का अद्वितीय छटा तालाब में उतर गया हो। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी युवा स्वर्णकार, लेखपाल संघ तथा नगर पंचायत के द्वारा यह भव्य कार्यक्रम

आयोजित किया गया। बतादे की पूरे तालाब को हजारो मिट्टी के दीयों से सजाया गया तथा बकायदा आतिशबाजी की भी व्यवस्था की गयी थी। आयोजक लेखपाल संघ के अरुण कनौजिया तथा स्वर्णकार संघ के संरक्षण रामपाल जौहरी, ने बताया बनारस के गंगा आरती के तर्ज पर इस देव दीपावली में वाराणसी से आचार्यो की टीम बुलाया गया था। जो आज शिवाजी तालाब पर आरती किये। आरती में कस्बा सहित आसपास लोगो ने हजारों की संख्या में भाग लिया। आरती के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था। जिसमें कृष्ण राधिका, शिव पार्वती का नृत्य लोगों का मन मोह लिया इससे लोग भाव विभोर होकर झूम रहे थे। सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्राधिकारी संजय वर्मा प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह काफी संख्या में पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। नगरपंचायत दुद्धी चेयरमैन राजकुमार अग्रहरि,

क्षेत्राधिकारी दुद्धी के साथ कई गणमान्य लोग पूजा अर्चना कराकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन रामपाल जौहरी व अविनाश गुप्ता के द्वारा कर पूरी व्यवस्था पर नजर बनाते हुए कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराया गया।इस मौके पर तहसीलदार दुद्धी, लेखपाल संघ अध्यक्ष राघवेंद्र,कुलभूषण पाण्डे, रामपाल जौहरी, अरुणोदय जौहरी, कन्हैयालाल अग्रहरी, कमल कुमार कानू,सुरेन्द्र गुप्ता,गोरखनाथ, कौशल जौहरी, विकास सोनी,गोपाल सोनी,सुरेन्द्र सिंह,के साथ काफी संख्या में लोग मौजूद रहे ।

Translate »