देव दीपावली कार्तिक पूर्णिमा पर दिखा अद्भुत नजारा

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र)
विंढमगंज देव दीपावली का पर्व धूमधाम से मनाया गया
संन कल्ब सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष अमित कुमार केसरी के नेतृत्व में किया गया देव दीपावली की तैयारी सुबह से ही सतवाहनी नदी छठ घाट की साफ सफाई की गई और शाम में मंदिर और घाटों को दीपों से सजाया गया घाट को विशेष रूप से सजाया गया था। घाट रोशनी रोशनी से जगमगाता ऐसा नजारा लग रहा था कि जैसे तारे जमीन पर उतर आए हो। एक साथ दीपक जल रहे थे दीपक की रोशनी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी दीप जलते ही वहां सेल्फी फोटो खींचने वालों की भीड़ लग गई।5100 दीपो को जलाकर देव दीपावली मनाई गई।साथ में भंडारा का भव्य आयोजन भी किया गया था *देव दीपावली का महत्व*
ब्रह्मा, विष्णु, शिव, अंगिरा और आदित्य आदि ने देव दीपावली को महापुनीत पर्व प्रमाणित किया है। ऐसे में इस दिन स्नान, दान, होम, यज्ञ और उपासना करने से अनन्त फल की प्राप्ति होती है
कार्तिक पूर्णिमा के दिन सायंकाल के समय मत्स्यावतार हुआ था, इसलिए आज के दिन दान आदि करने से 10 यज्ञों के समान फल की प्राप्ति होती है। राजेश कुमार गुप्ता एडवोकेट रमेश चंद्र कुशवाहा, आनंद कुमार जयसवाल, राजाराम, रविंद्र जयसवाल, प्रभात कुमार, डॉ वीरेंद्र कुमार गुप्ता, एडवोकेट राकेश कुमार, एडवोकेट आशीष जायसवाल, सुमित,अजय यादव कृषलेयमयूर, राहुल गुप्ता, ओम रावत, संजीव, पवन रावत,विजय गुप्ता उदय जायसवाल, के साथ-साथ मोहित कुमार, अजित कुमार, डॉ राज कपूर, अमित केसरी, बबलू गुप्ता, युवक मंगल दल के अध्यक्ष संजय गुप्ता , अजय ,लवकुश चन्द्रवँशी, धर्मेंद्र,डीसी ,सत्यम,प्रकाश ,समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे।

Translate »