लैंको अनपरा द्वारा ग्रामीणों के बीच वितरित किये गये मच्छरदानी

मच्छरदानी पाते ग्रामीणों में उत्साह

अनपरा सोनभद्र।लैंको अनपरा पावर लिमटेड द्वारा दिनांक 12.11.2019 को सामाजिक नैगमिक दायित्व के तहत ग्रामसभा पिपरी-सोनवानी में कुल 50 ग्रामीणों के बीच मच्छरदानी का वितरण किया गया। इसके पूर्व दिनांक 11.11.2019 कुलडोमरी ग्रामसभा के डिबुलगंज में भी 85 ग्रामीणों के बीच मच्छरदानी का वितण किया जा चुका है तथा औड़ी, अनपरा, बेलवादह ग्रामसभा में भी वितरण किया जाना बाकी है। इस अवसर पर लैंको के श्री एस0के0 द्विवेदी, वरिष्ठ उपमहाप्रबन्धक – मानव संसाधन ने बताया कि मच्छरजनित रोगें से बचाव के लिए लैंको लगातार प्रयासरत् है। इसी के तहत औड़ी, अनपरा, डिबुलगंज में मच्छररोधी दवाओं का व्यापक स्तर पर छिड़काव किया गया है तथा विभिन्न ग्रामसभाओं में मच्छरदानी का वितरण किया जा रहा है। इस अवसर पर लैंको कॉरपोरेट एच0आर0 के महाप्रबन्धक श्री पी0आर0 झा एवं सहायक महाप्रबन्धक अनुप सहोटा ने मच्छरजनित रोगों मलेरिया, डेंगु, चिकनगुनिया से बचाव के उपाय से भी लोगों को अवगत कराया। उक्त कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य बाँके सिंह एवं पिपरी ग्राम पंचायत के प्रधान सरदार मान सिंह उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम का संचालन सी0एस0आर0 विभाग के अभिषेक कुमार ने किया।

Translate »