
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गावँ में नाबालिक से छेड़छाड़ और अश्लील हरकत के आरोपी को बीजपुर पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को एक गावँ के एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दिया कि मेरी बेटी बकरी चराने गई थी जिसके साथ लालबाबू पुत्र ददेराम निवासी रजमिलान मैनहवा ने छेड़खानी और अश्लील हरकत किया था। पिता के तहरीर पर 354 क,7/8 पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली कि चेतवा तिराहे पर आरोपी कही भागने के फिराक में हैं तत्काल मौके पर पहुच उपनिरीक्षक नगेन्द्र नारायण सिंह और आरक्षी प्रिकॉशन सिंह ने गिरफ्तार कर थाने ले आये और मंगलवार को चालान करने की कार्यवाही की।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal