लखनऊ।यूपी पुलिस द्वारा डीजीपी मुख्यालय ओ पी सिंह के निर्देश पर विभिन्न जनपदों में अपराध एवं अपराधियों पर आज की गयी कार्यवाही का मुख्य अंश।जनपद हापुड़/थाना बाबूगढ़
ऽ पुलिस कार्यवाही में 04 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
ऽ लूटा गया डम्फर
ऽ 04 तमंचें 315 बोर, 06 जीवित, 04 खोखा कारतूस बरामद
दिनांक 11.11.2019 की सांय थाना बाबूगढ़ पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर बाबूगढ़ क्षेत्रान्तर्गत चेकिंग के दौरान ग्राम कनिया कल्याणपुर की तरफ से आ रही डम्फर की घेराबंदी की गयी तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी कार्यवाही में शातिर अभियुक्त मोनू घायल हो गया, जिसे अन्य 03 अभियुक्तों 1.जगत, 3.लुफ्त अली उर्फ लुकमान, 3.प्रमोद उर्फ टिंक्कल सहित गिरफ्तार किया गया। घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूटा गया डम्फर, 04 तमंचे 315 बोर, 06 जीवित, 04 खोखा कारतूस बरामद हुए।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनके विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों में चोरी, लूट व आम्र्स एक्ट आदि के कई अभियोग पंजीकृत हैं।
पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने चोरी एवं लूट की कई घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया।
इस सम्बन्ध में थाना बाबूगढ़ पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. मोनू निवासी ग्राम समकौला थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
2. जगत निवासी बढ्ढा थाना सिंभावली जनपद हापुड़।
3. लुफ्त अली उर्फ लुकमान निवासी चंद्रपुरा थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
4. प्रमोद उर्फ टिक्ंकल निवासी बढ्ढा थाना सिम्भावली जनपद हापुड़।
बरामदगी
1. लूटा गया डम्फर
2. 04 तमंचे 315 बोर, 06 जीवित, 04 खोखा कारतूस
——————————————————–
जनपद गाजियाबाद/थाना कोतवाली नगर
ऽ 02 शातिर चोर गिरफ्तार
ऽ चोरी के सोने-चांदी के जेवरात
ऽ चोरी 03 लैपटाॅप
ऽ 01 तमंचा 315 बोर, 02 जीवित कारतूस आदि बरामद
दिनांक 10.11.2019 की रात्रि थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान चैधरी मोड पर भाटिया पुल के नीचे घेराबंदी कर 02 शातिर चोर 1.अफरोज आलम, 2.उमर को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी 03 लैपटाॅप, 01 तमंचा 315 बोर, 02 जीवित कारतूस, चोरी के सोने-चांदी के जेवरात आदि बरामद हुए।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के चोर हैं, जिनके विरूद्ध जनपद गौतमबुद्धनगर व गाजियाबाद के विभिन्न थानों में चोरी, एनडीपीएस एक्ट व आम्र्स एक्ट आदि के 10 अभियोग पंजीकृत हैं।
पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने चोरी आदि की कई घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया।
इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. अफरोज आलम निवासी हिंगना औराही पोखर टीला थाना सिमराह जनपद अररीय बिहार।
2. उमर निवासी ग्राम रसिया थाना स्लामपुर जनपद उत्तर दिनाजपुर पश्चिम बंगाल।
बरामदगी
1. चोरी के 03 लैपटाॅप
2. 01 तमंचा 315 बोर, 02 जीवित कारतूस
2. चोरी केसोने की 01 लाॅग, 01 जोड़ी कान की बाली, 02 अंगूठी, 01 कुबेर यंत्र, 01 लक्ष्मी यंत्र, चांदी के 14 सिक्के, 02 अंगूठी, 21 गोमती चक्र, 04 जोडी बिछुवे, 01 माला, 06 जोड़ी पाजेब आदि
——————————————————–
जनपद मथुरा/थाना माॅट
ऽ 02 शराब तस्कर गिरफ्तार
ऽ लगभग 10 लाख रू0 कीमत की 184 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब
ऽ 01 कैन्टर गाडी अशोक ली-लैण्ड बरामद
दिनांक 11.11.2019 को थाना माॅट पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर 100 माईल स्टोन यमुना एक्सप्रेस वे पर आगरा की तरफ हरियाणा से आ रही कैन्टर गाड़ी अशोक ली-लैण्ड से 02 शराब तस्कर 1.लालबाबू, 2.अनरजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 10 लाख रू0 कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब, 01 कैन्टर गाड़ी अशोका ली-लैण्ड बरामद हुई।
पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने उक्त बरामद अवैध अंग्रेजी शराब गैर प्रान्त से लाना स्वीकार किया।
इस सम्बन्ध में थाना माॅट पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. लालबाबू निवासी कुमार विशनपुर थाना दुमरा जिला सीतामढी बिहार।
2. अनरजीत कुमार निवासी खेतलपुर थाना औराय जिला मुजफ्फरपुर बिहार हाल पता गली नं02 टेलीफोन एक्सचैंज रोड ममालखा दक्षिण पश्चिमी दिल्ली।
बरामदगी
1. लगभग 10 लाख रू0 कीमत की 184 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब
2. 01 कैन्टर गाड़ी अशोका ली-लैण्ड