जालौन ने मुम्बई को हराकर किया बड़ा उलटफेर , प्रकाश शर्मा के अर्द्ध शतक की बदौलत सात विकेट से मिली जीत

झांसी।
मेजबान जालौन ने मेहमान टीम मुम्बई को सभी क्षत्रों में हराकर उसे नेशनल टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।
इंदिरा स्टेडियम में खेले जा रहे अंडर 19 नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट के पूल ए के आखिरी मैच में मुम्बई को जालौन के हाथों हार का सामना करना पड़ा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुम्बई का कोई भी बल्लेबाज विकेट पर टिककर नहीं खेल पाया। उसके विकेट लगातार गिरते रहे। गेंदबाज सैफ़ुद्दीन ने शुरूआती ओवर में दो बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड कर मुम्बई को बैकफुट पर ला दिया। सिर्फ सचिन पांडेय 18 , जयेश गायकवाड़ 11 और मानस 10 रन बना सके। पूरी टीम सिर्फ 85 रन बना पाई। जालौन की ओर से सैफ़ुद्दीन और आदित्य ने तीन – तीन और यशवर्द्धन ने 2 विकेट प्राप्त किये।

बल्लेबाजी में जालौन की शुरूआत बहुत आक्रामक रही। पहले सर्किल नियम का फायदा उठाकर गेंद को बाउंड्री लाइन पहुंचाया गया। प्रकाश शर्मा ने कई अच्छे स्ट्रोक खेलकर 57 रन बनाए।इसके अलावा असित पिपरैया ने 16 रनों का योगदान दिया। हर्ष वर्द्धन सस्ते में आउट हुए। 16 ओवर में टीम ने तीन विकेट के नुकसान आवश्यक रन बना लिए। मुम्बई की ओर से तीनों विकेट आर्यन ने प्राप्त किये। जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल ने मैन आफ द मैच पुरस्कार से प्रकाश को सम्मानित किया। उन्होंने मुम्बई के खिलाड़ियों का भी हौसला बढ़ाया। इसके पूर्व डीसीए के अध्यक्ष डा. देवेंद्र कुमार ने दोनों टीमों का परिचय प्राप्त किया। अम्पायर आले हसन और डॉ .राकेश द्विवेदी ने की। इस मौके पर सुरेश निरंजन भइया जी, सचिव विकास कुमार शर्मा , क्रीड़ाधिकारी रईस अख्तर , कोच फिरोज अंसारी नीरज पाठक, श्रीकांत आदि उपस्थित रहे।

Translate »