सोनभद्र।देश और दुनिया मे अमन, चैन और मोहब्बत का पैगाम देने वाले मोहम्मद साहब के याद में जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर पूरब मोहाल स्थित नई मस्जिद से शान्ति- सद्भाव व मुल्क के सलामती की दुआ के साथ जुलूस निकाला गया।
इस मौके पर सर्व धर्म समभाव में विश्वास रखने वाले लोगों ने नगर के गंगा- जमुनी तहजीब को कायम रखते हुए सिख समुदाय व ब्यापार मण्डल के लोगों ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को मुबारकबाद देते हुए देश के कौमी एकता की मिसाल पेश की।
इस मौके पर अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदर मुश्ताक अहमद, सेराजुदीन,फरीद अहमद, मौलाना हिफाजत, मौलाना खुशीद, हिदायत उल्ला खान, दानिश खान सभासद,तौफीक अहमद मुशतफा जमाल शुन्ना,मोइनुद्दीन, वारिस अली, मोहम्मद शामी ,कामरान अहमद, जुनैद कादरी ,अली खान, शाहिल अत्तारी, शिब्ली खान,रिजवान खान,आदि लोग उपस्थित थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal