रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) इस्लाम धर्म के आखिरी पैगम्बर मोहम्मद साहब की याद में ईद मिलाद उन नबी त्यौहार क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया ।

बीजपुर बाजार, शांति नगर ,राजो ,डीघुल ,झीलो,
खमरिया ,पोतीपाथर आदि स्थानों पर मुस्लिम भाइयों द्वारा जुलूस निकालकर एक दूसरे को बारावफात की बधाई दिया l शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जोनल मजिस्ट्रेट उप श्रमायुक्त पिपरी सरजू राम, प्रभारी निरीक्षक श्याम बहादुर यादव पुलिस बल के साथ जुलूस के साथ चकमण करते रहे l जुलूस बीजपुर बाजार से होते जुए थाना आदि जगहों से होते हुए मस्जिद में जाकर समाप्त हुआ।

जुलूस में “या रसुल या रसूल” और अल्लाह हु अकबर के नारे लगा रहे थे।उक्त अवसर पर मुस्लिम भाई सलीम बाबा , निजाम कुरैशी , मोहम्मद सलीम, नेसार अहमद,तौफीक कुरैशी,गयासुद्दीन, नसीम अख्तर, तौहीद कुरैशी ,हाजी खलील, पेसइमाम शनवाज, अप्सरा मास्टर,गुलाम मुस्तफा, मुस्तकीम ,मसुक खान, सगीर खान,गामा कुरैशी , मजीद शेख, जकीर शेख ,मोहम्मद सफा , गुलाब खान , अतिउल्लाह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal