(रामजियावन गुप्ता)
— समूचे दिन रोजमर्रा की तरह काम काज में लोग लगे रहे मानों किसी से कोई मतलब ही नही है
बीजपुर(सोनभद्र) सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए अयोध्या राम मंदिर के फैसले को लेकर शनिवार को समूचे दिन बीजपुर थाना क्षेत्र में पुरी तरह शांति एवं सुकून का माहौल बना रहा। बीजपुर पुलिस पूरी सतर्कता से पूरा दिन बिभिन्न बाजारों चट्टी चौराहों व भीड भाड वाले हर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह शतर्क रहा । छत्तीसगढ़ सीमा से सटे गांवों में उपजिला धिकारी दुद्धी सुशील यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी दुद्धी संजय वर्मा, पर्यवेक्षक आशुतोष मिश्रा, सुरेश सिंह,सिया राम तथा थाना प्रभारी निरीक्षक श्यामबहादुर यादव ने पुलिस व पीएसी के
जवानो के साथ शान्ति व्यवस्था के मद्देनजर क्षेत्र के बिभिन्न गावों में दिनभर चक्रमण करते रहे। शांति ब्यवस्था के मद्देनजर दोनों समुदाय के लोगों से शांतिपूर्ण भाईचारे के साथ अमन चैन और सौहार्द पूर्ण भाई चारे की मिसाल कायम करने की अपील करते हुए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करने की जगह जगह अपील की। प्रभारी निरीक्षक ने ग्रामीणों से कहा कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति द्वारा या कोई भड़काऊ भाषण,शोसल मीडिया पर किसी प्रकार का पोस्ट करता हैं तो आप लोग मेरे नम्बर
9454404274 या 112 पर तत्काल पुलिस को सूचित करें।समूचे क्षेत्र में गंगाजमुनी के तहजीब को कायम रखते हुए आम जनमानस हिंदू, मुस्लिम सहित अन्य लोग अपने रोजमर्रा के काम काज में लगे रहे। हालांकि जिला पुलिस प्रशासन ने बाजार के तिराहे पर दर्जनो पुलिस और पीएसी के जवानों की तैनाती कर रक्खी है।