बनवासी सेवा आश्रम में दो दिवसीय युवा संगोष्ठी

पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal

बनवासी सेवा आश्रम के विचित्रा कक्ष में शनिवार को में युवाओं के संयोजन में दो दिवसीय राष्ट्रीय युवा शिविर, का आयोजित किया गया आश्रम के वरिष्ठ कार्यकर्ता देवनाथ भाई ने बताया कि युवा शिविर का उद्देश्य गांवों की समग्र विकास में ग्रामोद्योग के जरिए गांवो की आर्थिक प्रगति और वर्तमान राजनैतिक परिवेश में विभिन्न विचार धाराओं के उपायों की भूमिका व रचनात्मक कार्यक्रमों की दिशा व स्वरूप रहा है। इस शिविर में झारखंड से 3, पश्चिम बंगाल 2, व उत्तर प्रदेश से 20 कुल 25 प्रतिभागी शामिल है संदर्भ व्यक्ति के रूप में झारखंड से बंसत हेमंत सरिया व जमशेदपुर जेपी आन्दोलन छात्रवाहिनी के सदस्य अरविंद अंजूम, शुभाबहन व शिवशरणभाई रहे।

युवा शिविर की शुरूआत प्रतिभागियों व संदर्भ महानुभावों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।। संदीप सिंह द्वारा युवा शिविर की भूमिका रखी गयी । आश्रम कार्यकर्ता शिवशरणभाई द्वारा बनवासी सेवा आश्रम के बारे में विस्तार से युवाओं के समक्ष रखा।मौके पर प्रदीप सिंह,संदीप सिंह, प्रमोद शर्मा,सोनू शर्मा, गोपाल,किरणवीर ,थॉमस बावरा,कुमार दिलीप,सुजीत,संजीव जायसवाल, शौरभ कुमार,सूरज, प्रेम नारायण आदि शामिल रहे

म्योरपुर क्षेत्र की खबर sncurjanchal पर लगवाने के लिये संपर्क करें पंकज सिंह-9956353560

Translate »