सोनभद्र।केशवा प्रकल्प एवं दिव्यांगजन समागम कार्यक्रम का आयोजन आज।सदर विकास खण्ड के घुरमा गांव में सुबह 8 बजे से होगा। इस कार्यक्रम में सुबह साढ़े आठ बजे से दिव्यांग पंजीकरण शुरू होगा, साढ़े नौ बजे से एक बजे तक स्थानीय चिकित्सको एवं दिव्यांग विभाग द्वारा दिव्यांगजनो को पेंशन, उपकरण , प्रमाण पत्र , जांच आदि की प्रक्रिया जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी ऋतुराज सिंह के मार्गदर्शन में सम्पन्न होगा। इस कार्यक्रम में 100 दिव्यांगजन परिवार को लाभ दिया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय कुमार द्विवेदी मुख्य विकास अधिकारी, डा. गोरखनाथ पटेल बेसिक शिक्षा अधिकारी , रवि हजेला क्षेत्रीय महाप्रबंधक एमएसएमई , कृष्णनंद तिवारी जिला समाज कल्याण अधिकारी , प्रवीण त्रिपाठी जिला प्रोबेशन अधिकारी वाराणसी , डा. अमरेन्द्र पौत्सयायन जिला प्रोबेशन अधिकारी सोनभद्र , सर्वेश कुमार अधिशासी अधिकारी , महेश सिंहः अवर अभियंता लघु सिंचाई , सुरेश चन्द्र अग्नि शमन अधिकारी , बच्चा लाल ग्राम प्रधान घुरमा और सत्य प्रताप संरक्षक केशवा प्रकल्प शामिल होंगे। उक्त जानकारी केशवा दिव्यांगजन कल्याण संस्थान के निदेशक ई. हरि ओम तिवारी ने दिया।