मुस्लिम समुदाय के साथ कोतवाली निरीक्षक ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में किया बैठक

घोरावल/सोनभद्र(वीरेंद्र नाथ मिश्रा): श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या के संभावित फैसले के मद्देनजर शुक्रवार को स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के जुड़ी जमगाई ,सरवट तथा नगर के उसरहवा मुस्लिम बस्ती में मुस्लिम समुदाय के साथ कोतवाली निरीक्षक ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में बैठक की।

कोतवाली निरीक्षक चंद्र प्रकाश पांडेय ने बैठक कर उपस्थित लोगों को बताया कि अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के संभावित फैसले के मद्देनजर कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए पुलिस तत्पर है और लोगों के सहयोग की अपेक्षा है।उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद किसी भी वर्ग के लोगों को टिप्पणी करने, उत्साह में प्रदर्शन करने, विरोध प्रदर्शन करने या हर्ष प्रदर्शित करने की इजाजत नहीं होगी।उन्होंने नागरिकों से अपील किया कि अगर ऐसी जानकारी किसी को होती है

तो वह पुलिस प्रशासन, राजस्व अधिकारियों,मजिस्ट्रेट को बिना देर किए सूचना उपलब्ध कराए।सूचना उपलब्ध कराने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसके साथ ही उन्होंने इस मामले में सहयोग की अपील किया कि सभी वर्ग व समुदाय के लोग प्रेम व भाईचारे के साथ आपस में मिलजुलकर रहें। नगर में जुमे की नमाज अदा होने के बाद आगामी त्यौहार बारावफात के निकलने वाले जुलूस तथा अयोध्या फैसले को लेकर मस्जिद के चौक के पास मुस्लिम समुदाय के साथ बैठक की गई।इस मौके पर एसआई रुपेश सिंह,एसआई एजाज अहमद, एसआई मोहम्मद अरशद रहे।

Translate »