वन दरोगा रामराज चंद्रवंशी को दी गई भावभीनी विदाई।

समर जायसवाल –
दुद्धी।आज अमवार फील्ड हॉस्टल पर बघाडू रेंज में कार्यरत वन दरोगा रामराज चंद्रवंशी को फारेस्ट के अधिकारियों ने भावभीनी विदाई दी। श्री चंद्रवंशी झारखंड राज्य कर ग्राम शिवपुर थाना नगर उंटारी रहने वाले हैं। जो आज अपने कार्य से सेवानिवृत्त हुए।
उनके सेवानिवृत्त होने को लेकर क्षेत्राधिकारी बघाडू रूप सिंह व वनकर्मीयो के द्वारा अमवार कनहर सिचाई परियोजना के सभागार कक्ष में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता बघाडू क्षेत्राधिकारी रूप सिंह ने की। इस विदाई समारोह कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि एसडीओ पिपरी मनमोहन मिश्रा व म्योरपुर रेंज के एसडीओ कुंज बिहारी वर्मा संयुक्त रूप से उपस्थित रहे। इस

कार्यक्रम के दौरान सभी कर्मचारीगण व क्षेत्राधिकारी, वन दरोगा सभी लोगों ने अपने अपने वक्तव्य में सेवानिवृत हो रहे दरोगा रामराज के कार्यकाल का वर्णन किया वहीं अंत में माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम व उपहार देकर नम आंखों से विदाई दी। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में आए एसडीओ मनमोहन मिश्रा ने नम आंखों से सेवानिवृत्त हो रहे रामराज चन्द्रवंशी के कार्यकुशलता के बारे में बताते हुए कहा कि जो व्यक्ति अपने कार्य के प्रति सजग रहता है व हमेशा याद किया जाता है कोई भी व्यक्ति जो निडर होकर निर्भीक होकर किसी भी कार्य में लगा रहता है उसे ही दुनिया याद करती है।और यह भी कहा कि विदाई शब्द ही बड़ा दुखदायीं होता है।लेकिन हर एक कर्मचारी के जीवन मे यह पल नियत समय पर तय रहती है।

इस मौके पर दुद्धी क्षेत्राधिकारी आरपी चौहान, विंढमगंज क्षेत्राधिकारी विजेंद्र श्रीवास्तव,बीना वन क्षेत्राधिकारी नवनीत कुमार , शक्तिनगर वन क्षेत्राधिकारी रामगती राय वन ,सर्वेश सिंह, इंद्रलोक,शिवकुमार यादव ,कमला शंकर मिश्रा,राजकुमार मौर्या उपवन रेंजर,श्यामानारायण यादव,राधेश्याम यादव,सहित अन्य वनकर्मी उपस्थित रहे।

Translate »