पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal
म्योरपुर थानाध्यक्ष रमेशचन्द्र ने शुक्रवार को जय बजरंग सेवा समिति के पदाधिकारि एवं ब्योस्थापको के साथ बैठक किया श्री चन्द्र ने कहा कि इस माह में अयोध्या मामले की सुनवाई पूर्ण हो चुकी है शीध्र ही माननीय न्यायालय द्वारा फैसला सुनाया जाना है आपसी भाई-चारा लोगो मे कायम रहे उसके लिये पुलिस द्वारा ज्यादा से ज्यादा जागरूकता फैलाया जा रहा उन्होंने कहा कि माननीय न्यायालय का जो भी आदेश आएगा उसे हमें मान्य करना है आपस मे आपसी सौहार्द बना रहे इसके लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है उन्होंने बताया कि जो भी फैसला आने के बाद आप खुशी का इजहार कतई ना करें व बम पढ़ाके व जुलूस ना निकाले बताया कि किसी प्रकार का विवादित पोस्ट सोशल मीडिया पर न डाले इसके लिये साइबर टीम निगरानी कर रही है।
आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर पुलिस रासुका धारा के अंतर्गत कार्यवाही कर सकती है इस लिये गलत पोस्ट से नशे व अपने आसपास के लोगों को अयोध्या मामले की जानकारी दें बताया कि अभी गांव में जागरूकता की कमी है पुलिस द्वारा गांव गांव में जा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
जय बजरंग सेवा समिति के अध्यक्ष गणेश जयसवाल ने कहा कि हमारी कमेटी माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत करती है किसी प्रकार का कोई भी विवाद व आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर नहीं होगा इसके लिए हमारी कमेटी कटिबद्ध है पुलिस का हम लोग पूरा सहयोग करेंगे अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखता है तो तुरंत थाने को सूचना दिया जाएगा इस दौरान महा मंत्री प्रवीण कुमार,कोषाध्यक्ष अंकित जायसवाल,रविशंकर अग्रहरी,विकास कुमार अग्रहरी,जय बजरंग सेवा समिति मीडिया प्रभारी पंकज सिंह,क्षेत्र पंचायत सदस्य होरीलाल पासवान,मोनू जायसवाल वीरेन्द्र सोनी,हरदीप सिंह,सुरेश (अन्ना)डॉक्टर महेंद्र,मंत्री अमित रावत,रोहित कुमार,विकास,पुष्पेंद्र अग्रहरी,दीपक अग्रहरी,अंकित शर्मा,संदीप,सत्यपाल सिंह,शिवम जायसवाल,इम्तियाज अग्रहरी,ब्यवस्था प्रमुख अमित जायसवाल,सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।