जनजाति आयोग से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आरक्षण को लेकर मिला प्रतिनिधिमंडल

समर जायसवाल

दुद्धी आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आरक्षण को लेकर सोनभद्र जिले से आदिवासियों का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को लखनऊ में अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष से मुलाकात किया ।अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष बृजलाल को सोनभद्र से गए सुभाष खरवार ,सत्यप्रकाश पंखा ,फौदार सिंह परस्ते सहित अन्य लोगों ने अवगत कराया कि पंचायत चुनाव में सोनभद्र के जनजातियों को जितना आरक्षण मिलना चाहिए उतना नहीं मिल पाता है। जैसा कि 2015 के पंचायत चुनाव में देखा गया है । इसलिए प्रतिनिधिमंडल ने मांग किया है कि आगामी होने वाले पंचायत चुनाव में जनजाति बाहुल्य क्षेत्र सोनभद्र के लोगों को पूरी तरह से आरक्षण दिया जाए । इनका आरोप है कि शासन प्रशासन द्वारा जहां पर जनजातियों की संख्या बहुत कम है वहां आरक्षण दे दिया जाता है जबकि सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली सहित अन्य जनजाति क्षेत्रों में आरक्षण नहीं मिलता । जिसके कारण आदिवासी जनजाति नेता पंचायत चुनाव में प्रतिनिधित्व नहीं कर पाते जिसके कारण इनका शोषण होता है। सोनभद्र से लखनऊ के प्रतिनिधि मंडल ने अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष से मांग किया कि आगामी होने वाले पंचायत चुनाव में सोनभद्र जिले को जनजाति बहुल क्षेत्र मानते हुए भरपूर आरक्षण दिया जाए जिससे पंचायत में जनजाति का प्रतिनिधित्व अधिक से अधिक हो सके ।प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से रामकेश,जीत सिंह खरवार,शम्भू गौड़,शिव प्रसाद गौड़ ,छोटे लाल गौड़, रामचंद्र,बद्री गौड़,शिवनारायण खरवार सहित अन्य आदिवासी नेता मौजूद रहे ।

Translate »