रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र) एनटीपीसी की रिहंद परियोजना के सीएसआर विभाग के तत्वावधान में महिलाओं की स्वयंसेवी संस्था वर्तिका महिला मंडल ने एनटीपीसी के 45वें स्थापना दिवस के शुभअवसर पर गुरुवार को अपने नैगम सामाजिक दायित्व निर्वहन के तहत थाना बभनी परिक्षेत्र स्थित सेवा कुंज आश्रम कारीडाढ़ चपकी में गुरुवार को आश्रम में अध्ययनरत 260 बच्चों के बीच 400 कंबल, 100 स्वेटर व 600 कॉपियाँ प्रदान कर उनका मनोबल बढ़ाया ।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित वर्तिका महिला मंडल की अध्यक्षा पद्मा आयंगर तथा अन्य पदाधिकारी महिलाओं ने सेवा कुंज के बच्चों को ठंढ से निजात दिलाने के उद्देश्य से जहाँ स्वेटर व कंबल प्रदान किया वहीं दूसरी तरफ पढ़ाई में आगे बढ़ाने हेतु उन्हें कॉपियाँ प्रदान कर उनको शिक्षा के प्रति जागरूक किया ।
इसके पूर्व सेवा कुंज आश्रम के बच्चों ने मुख्य अतिथि वर्तिका महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती आयंगर तथा अन्य सदस्याओं का पुष्पगुच्छ प्रदान कर व स्वागत गीत के माध्यम से अभिनंदन किया । तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने एनटीपीसी रिहंद द्वारा नैगम सामाजिक दायित्वों के तहत उक्त सेवाकुंज में एनटीपीसी द्वारा निर्मित स्कूल व हॉस्टल का निरीक्षण भी किया । अगली कड़ी में आश्रम में तीरंदाजी सीख रहे विद्यार्थियों के साथ मुख्य अतिथि व सदस्याओं ने तीरंदाजी का भी लुत्फ उठाया ।
कार्यक्रम का संयोजन सीएसआर विभाग के सहायक प्रबंधक अरविंद कुमार शुक्ला ने किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से वर्तिका महिला मंडल की रश्मि चौकसे, माधवी रमेश, राजलक्ष्मी साहू, लक्ष्मी मूर्ति, देबामित्रा सिंघाराय, सरिता राय, गीता सिंह, संजु रानी, सुधा श्रीवास्तव, श्वेता अग्निहोत्री के साथ-साथ वर्तिका महिला मण्डल की आदि महिलाएँ मौजूद रहीं