सदर विधायक ने झाड़ू लगाकर किया सफाई

डाला|स्थानीय नगर फैली गंदगी को देखकर सदर विधायक भुपेश चौबे ने रामलीला मैदान से झुलन ट्राली तक दोनो तरफ झाडु लगाकर तीन घंटे मे कचरे को साफ किया,नगर मे चहुओर फैली गंदगी के लिए अल्ट्राटेक कम्पनी के अधिकारियों को जिम्मेदार बताते हुए सीएसआर ईन्चार्ज रमेश पाण्डेय को लगाई फटकार और आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन को पत्र लिख कर नगर मे स्वछता के लिए सहयोग करने की बात कही|जानकारी के अनुसार केंद्र व प्रदेश सरकार स्वछता पर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है बावजूद इसके स्थानीय बाजार में सीमेंट कम्पनी द्वारा सभी नियमों की सरेआम धज्जिया उड़ाई जा रही हैं। चारों तरफ गंदगी के अम्बार लगे हुए हैं। पूरे बाजार सड़क के किनारे प्लास्टिक व गंदगी से बदबू से पटी हुई थी जिसको सदर विधायक भुपेश चौबे तीन घंटे की कड़ी मेहनत से साफ किया और दुकानदारो से निवेदन करते हुआ कहा की सफाई अभियान मे आप सब सहयोग करें,चुहुओर गंदगी को साफ करने उपरांत सदर विधायक ने कम्पनी के सीएसआर ईन्चार्ज रमेश पाण्डेय को कड़ी फटकार लगाई और कहा की आप के गेट पर गंदगी साफ नही है, आप द्वारा सफाई के नाम पर मात्र खाना पूर्ति किया जा रहा है,कम्पनी प्रधानमंत्री से कार्यक्रम को सफल बनाने मे सहयोग नही कर रही है, ट्रक पार्किंग के पास शौचालय की स्थिति बद से बदतर है ,जिसकी शिकायत सदर विधा़यक ने आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन को पत्र लिखकर बताया की आपके प्रतिष्ठान डाला सीमेंट के कारण डाला बाजार में काफी गंदगी अम्बार लगा है,बार बार कहे जाने के बाबजुद सुधार नही हो रहा है,आपके प्रतिष्ठान के कार्यो से लोगों मे काफी आक्रोश व्याप्त है , कम्पनी के सुधार लिए दिशा निर्देश देते हुए प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को सफल बनावें|सदर विधायक के स्वच्छता अभियान मे डाला नगर की सफाई को सराहना कर प्रसन्नता जाहिर की|इस दौरान पूर्व मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार, भाजयुमो जिलाउपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह,डा. राकेश सिंह, मनीष तिवारी,राजू शुक्ला, विशाल कुमार, गोविंद गुप्ता, दीपक दूबे, आशुतोष मिश्रा नन्हें,संदीप सिंह मोनू आदि मौजूद रहे।

Translate »